बरेली : एक समय था जब रामलीला में महिलाओं की भूमिका भी सिर्फ पुरुष ही निभाया करते थे। आज भी अधिकांश स्थानों पर यह रवायत प्रचलन में है, लेकिन अब काफी हद तक समय बदल चुका है। वर्तमान में कुछ स्थानों पर रामलीलाओं के मंचन में नारी पात्रों को महिलाओं ने ही निभाना शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें अद्भुत जैसी कोई बात नहीं। अद्भ्त बात तब देखने को मिलती है, जब पुरुषों के पात्रों को भी कहीं पर गल्र्स निभाती नजर आएं। जी हां, ऐसा ही अपने सिटी में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज की रामलीला कमेटी की ओर से किए जा रहे आयोजन में रामलीला के अधिकांश मेन रोल्स गल्र्स ही प्ले कर रही हैं। यहां तक कि राम-लक्ष्मण के लीड रोल्स भी गल्र्स द्वारा ही प्ले किए जा रहे हैं। यह रामलीला 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसमें सभी लीड रोल गल्र्स ही निभा रही हैं। ये गल्र्स स्टडी भी कर रही हंै। उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज की तरफ से इस बार रामलीला 41वां रामलीला महोत्सव सी ब्लॉक, राजेंद्र नगर में की जा रही है।
बीए की छात्रा निभा रहीं राम का रोल
यहां की ही रहने वाली खुशी जोशी राम का रोल निभा रही हैं। वह निजी यूनिवर्सिटी से बीए-बीएड कर रही हैं। दिन में वह कॉलेज जाकर पढ़ाई करती हैं और शाम को रामलीला का रिहर्सल। पहले वह हर साल लक्ष्मण बनती थी, लेकिन इस बार राम का किरदार निभा रही हंै। उनका कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ मुझे प्ले करने का भी शौक है।
कौन निभा रहा क्या रोल
किरदार : श्रीराम
रियल नेम : खुशी जोशी
स्टडी : बीए-बीएड
किरदार : : लक्ष्मण
रियल नेम : प्रियांशी पाठक
स्टडी : क्लास फाइव
किरदार : सीता
रियल नाम : यशिका पाठक
स्टडी : क्लास नाइन
किरदार : भरत
रियल नाम : ऋषिता पाठक
स्टडी : क्लास नाइन
किरदार : शत्रुघ्न
रियल नाम : वानी तिवारी
स्टडी : क्लास फाइव
किरदार : हनुमान
रियल नाम : दिव्यदर्शन जोशी
जॉब : आईवीआरआई
आईवीआरआईकर्मी हैं दिव्यदर्शन
रामलीला में हनुमान जी का रोल प्ले करने वाले दिव्य दर्शन जोशी आईवीआरआई में जॉब करते है। उन्होंने बताया कि जॉब के साथ-साथ रामलीला में रोल करना उन्हें अच्छा लगता है। इस दौरान ड्यूटी से आने के बाद रिहर्सल करते हैं। रामलीला में वह 15 सालों से हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।
10 सालों से बन रही सूर्पनखा
रामलीला में सूर्पनखा का रोल करने वाली सोनम जॉब के साथ-साथ रामलीला में किरदार भी निभा रही हैं। वह रामलीला मंचन में लगभग 10 साल से अभिनय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जॉब के साथ किरदार निभाने का भी टाइम निकाल लेती हंै।
दुकान चलाते हैं भुवन चंद्र
भुवन चंद्र जोशी डेली नीड की शॉप चलाते हैं और इसके साथ ही रामलीला में रावण का किरदार निभाते हैं। उन्होंने बताया कि वह रिहर्सल करने के लिए शॉप से घर जल्दी आ जाते हैं। रावण के साथ-साथ दशरथ का भी किरदार करते हैं। रामलीला मेें वह लगभग 20 साल से रोल कर रहे हैं।
लडक़ों से ज्यादा हैं लड़कियां
राजेंद्र नगर में रामलीला में लडक़ों से ज्यादा लड़कियां रोल कर रही हैं। किरदार में अधिकतर गल्र्स ही हैं। राम, लक्ष्मण, सूर्पनखा, सीता, भरत, शत्रुघ्न आदि का रोल कर रही हैं। इनमें से कई स्टडी और जॉब भी कर रही हैं।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज की रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमेश चंद्र पंत, महासचिव मोहन चंद्र पाठक और मीडिया प्रभारी सतीश जोशी ने बताया कि रामलीला कमेटी द्वारा प्रथम बार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बेटी बचाओ अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न आदि के पात्रों का मंचन गल्र्स द्वारा निभाया जा रहा है।