बरेली(ब्यूरो)। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि मंडल की अपने स्थानीय उद्योगों से राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान है। ऐसे में इन उद्योगों व व्यवसायों को सरकार से निमित्त साधन व सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाए। वह उन्होंने अधिकारियों को उद्यमियों के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निश्चित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। वह मंडे को कमिश्नरी सभागार में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में बोल रहे थे।

सुïिवधाओं में आई तेजी
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि उद्यमी व व्यवसायियों को दी जाने वाली सरकारी सहायता व उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों आदि के निस्तारण में मंडल ने उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले दिनों मंडल स्तर पर उद्यमी व व्यवसायियों के प्रकरणों के निस्तारण और उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में भी तेजी आई है।

मांगे गए हैं सुझाव
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने अवगत कराया कि रेलवे से संबंधित प्रकरण पर दोहना में बन रही रेक साइडिंग एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाने एवं रेलवे के अधिकारियों ने उद्यमियों से दोहना रेक साइडिंग में ट्रांसपोर्टेशन व पार्किंग की सुविधा के लिए सुझाव मांगा गया है।

60 प्रतिशत कार्य पूरा
ट्रांसपोर्ट नगर में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में चर्चा के दौरान मंडलायुक्त ने सीएफओ को निर्देशित किया कि अग्निशमन केंद्र की स्थापना की कार्रवाई तेजी से पूरी करायें। बैैठक में मेगा फूड पार्क की स्थापना के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने समिति को अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र मेगा फूड पार्क पांच भूखंडों का आवंटन हो चुका है। आवंटन के लिए कई कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही कुछ और आवंटन होने की संभावना है। मेगा फूड पार्क का विद्युत उपकेंद्र तैयार हो गया है। जिसके लिये विद्युत लाइन रिछा से लेकर आ रहे है जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले दो तीन माह में लाइन का सभी कार्य पूरा हो जायेगा। आवंटन के लिए इकाईयों से संपर्क किया जा रहा है।

किया गया है टेंडर
शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में निर्माण कार्य के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा ने अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर में निर्माण कार्य के लिए टेंडर किया गया है, जोकि फाइनल हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। इस दौरान बैठक में एसपी सिटी रविन्द्र सिंह, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, उपायुक्त उद्योग बदायूं जैस्मीन, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर दुर्गेश कुमार, उपायुक्त उद्योग पीलीभीत एसके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा संतोष कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह, सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा, एसई पीडब्लूडी अभिनेश कुमार, उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा ओमप्रकाश, पवन अरोड़ा, राजेश गुप्ता, एसके सिंह, दिनेश गोयल, आरिफ, तनुज भसीन, नीरज गोयल, आशुतोष शर्मा, विमल रेवाड़ी व अन्य मौजूद रहे।