-90 दिन वे¨टग पहुंचने के चलते हो रही अप्लेकेंट्स हो रही प्रॉब्लम
बरेली : नाथनगरी में लाइसेंस नवीनीकरण कराने के लिए आवेदकों को लंबी प्रतीक्षा करना पड़ रही है। सारथी पोर्टल पर 90 दिन तक स्लॉट बुक होने पर आगे की तारीख मिलना बंद हो रही है। ऐसे में एक-एक दिन के बाद का ही लोगों को स्लॉट मिल पा रहा है। विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर तक ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को मार्च का समय दिया जा रहा है।
मार्च का दिया जा रहा समय
सहायक संभागीय अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण के लिए रोजाना 300 लोगों को बुलाया जा रहा है। जबकि नए लाइसेंस कार्ड धारकों को भी इसी के मुताबिक बुलाया जा रहा है। सारथी पोर्टल पर आवेदनों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते कुछ दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि 90 दिन वे¨टग के चलते ऐसी समस्या आती है। हालांकि अब जैसे-जैसे एक दिन कम होगा वैसे-वैसे आवेदन पर टाइम स्लॉट मिलेगा। ऐसे में अब नवीनीकरण का टाइम स्लॉट हासिल करने के लिए आधी रात 12 बजे से एक बजे के बीच ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। बता दें कि अक्टूबर से दिसंबर पहले सप्ताह तक डीएल नवीनीकरण की वे¨टग 60 से 75 दिन चल रही थी।
तो इसलिए अचानक से बढ़ गए आवेदक
एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने बताया कि सारथी पोर्टल पर अचानक से आवेदकों की संख्या बढ़ी है। ऐसा इसलिए हुआ है कि केंद्र सरकार ने एक फरवरी 2020 के बाद जितने भी ड्राइ¨वग लाइसेंस एक्सपायर हुए थे, उनको 31 दिसंबर 2020 तक वैध कर दिया गया था। इसके बाद इन्हें स्वत: निरस्त हो जाने की बात कही गई थी। इसलिए आखिरी समय में ड्राइ¨वग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदनों की लंबी संख्या बढ़ गई है।