-बदमाशों ने मदनापुर के समीप घटना को दिया अंजाम, विरोध पर पीटा

-पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट, पीडि़त पक्ष में आक्रोश

शीशगढ़ : ग्राम मदनापुर के पास हथियारों से लैस बदमाशों ने लकड़ी कारोबारी को घेर लिया और 67 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

बाइक से रोकी और खेत में खींचा

थाना शीशगढ़ के ग्राम मदनापुर निवासी रईस अहमद आरा मशीन का संचालन करते हैं। वेडनसडे शाम वह लकड़ी कारीगर को उसके घर ग्राम लखा में बाइक से छोड़ने गए थे। देर रात वह घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव मदनापुर के समीप खर्रे के निकट पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बाइक रुकते ही हथियारों के बल पर उन्हे खेत में खींच कर ले गए, जहां पहले से ही तीन और बदमाश मौजूद थे। बदमाशों ने 67 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए।

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

कारोबारी ने हल्ला मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों के आने से पहले बदमाश भाग निकले। उन्होंने अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। उधर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। शोर सुनकर बदमाश फाय¨रग करते हुए जंगल की ओर भाग गए। पीडि़त ने कार्रवाई को तहरीर दी, मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

मुझे घटना की जानकारी नहीं है। पीडि़त पक्ष की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई कर जांच की जाएगी।

बच्चू सिंह यादव, एसओ शीशगढ़