- कंडक्टर नहीं सिर्फ टिकट काउंटर से मिलेंगे टिकट
- परिवहन आयुक्त ने रोडवेज को दिए निर्देश
BAREILLY: टिकट काउंटर से टिकट न लेना रोडवेज पैसेंजर्स के सुहाने सफर में खलल डाल सकता है। टिकट न होने पर पैसेंजर्स को बीच रास्ते से ही बस से उतरना पड़ सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में रोडवेज एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत बस स्टेशन पर बनाए गए टिकट काउंटर से टिकट लेने के बाद ही पैसेंजर्स बस में सफर कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए ऑफिसर्स जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं।
परिवहन आयुक्त ने दिया निर्देश
इस नई व्यवस्था लागू करने के लिए परिवहन आयुक्त लखनऊ की ओर से रोडवेज को लेटर प्राप्त हुआ हैं। लेटर में लिखा है कि जिन बस स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं उन बस स्टेशन पर टिकट काउंटर से पैसेंजर्स के टिकट काटे जाए। बीच रास्ते से टिकट काटे जाने पर रोक लगनी चाहिए। बरेली की बात करें तो नॉवेल्टी बस स्टेशन पर अभी हालत ही में तीन टिकट काउंटर खोले गए हैं। जबकि सैटेलाइट बस स्टेशन पर वॉल्वो बस के लिए बहुत पहले से ही टिकट काउंटर की व्यवस्था है।
अभी तक थी दोनों facilities
प्रजेंट टाइम में टिकट काउंटर के अलावा बस में भी कंडक्टर टिकट काटते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में बस में टिकट काटने पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी है। ऑफिसर्स की मानें तो परिवहन आयुक्त का निर्देश मिल गया है। निर्देश को फॉलो करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल कुछ दिनों तक दोनों ही सर्विस पैसेंजर्स को प्रोवाइड कराई जाएगी। एकाएक सर्विस बंद करने से पैसेंजर्स को प्रॉब्लम्स हो सकती है।
तो हो सकती है problems
अगर कोई पैसेंजर्स बरेली से दिल्ली बस से सफर करने की सोच रहा है तो उसे बरेली टिकट काउंटर से ही टिकट लेने होंगे। बीच रास्ते में उसके टिकट नहीं काटे जाएंगे। हालांकि जिस स्टॉपेज पर टिकट काउंटर्स नहीं बने हैं सिर्फ उन्हीं स्टॉपेज से पैसेंजर्स को कंडक्टर टिकट काट कर देंगे। ऑफिसर्स की मानें तो यह सारी व्यवस्था सेफ्टी के लिहाज से की जा रही है। कई बार कंडक्टर के पास अधिक पैसा होने पर लूटपाट की संभावना बनी रहती है। इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पैसेंजर्स भी ये आरोप लगाते है कि कंडक्टर पैसे लेने के बावजूद टिकट नहीं देते हैं। मनमानी कर टिकट की अपेक्षा अधिक पैसे वसूलते हैं। इन तमाम प्रॉब्लम्स को देखते हुए इस सर्विस को स्टार्ट करने की तैयारी चल रही है।
आने वाले दिनों में सिर्फ टिकट काउंटर से ही टिकट दिए जाएंगे। बरेली बस स्टेशन पर सभी टिकट काउंटर की शुरुआत कर दी गई है। कुछ दिन में पैसेंजर्स ऑनलाइन भी टिकट की बुकिंग करा सकेंगे।
-साद सईद, आरएम, रोडवेज बरेली