- आवेदन के साथ मांगे जा रहे हैं कांटैक्ट नंबर
- घर बैठे मिलेगा समस्या का निदान
BAREILLY: राशन कार्ड बनवाना अब और भी आसान हो गया है, क्योंकि आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है या रिजेक्ट। इस बात की जानकारी आपको घर बैठे मैसेज के थ्रू मिल सकेगी। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस की ओर से यह नई कवायद शुरू कर दी गई है.अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण दूर-दराज के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
कांटैक्ट नंबर लिखने की अपील
मैसेज के थ्रू जानकारी प्रोवाइड कराने के लिए आवेदन के दौरान लोगों से कांटैक्ट नंबर लिखने की अपील की जा रही है, जिससे राशन कार्ड से रिलेटेड कोई भी जानकारी लोगों को घर बैठे दी जा सके। लोगों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद विभाग जैसे ही आवेदन की डिटेल कम्प्यूटर में फीड करेगा, पूरी डिटेल रिलेटेड राशन कार्ड होल्डर्स के कांटैक्ट नंबर फ्लैश हाे जाएगा।
मैनुअली ही नहीं अॉनलाइन भी
एक अप्रैल से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होना है। ऐसे में विभाग की ओर से नई व्यवस्थाएं शुरू की जा रही हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन के साथ-साथ मैनुअली आवेदन भी लिए जा रहे हैं। पिछले एक महीने में ख्म् हजार लोग नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें एपीएल और बीपीएल दोनों की कैटेगरी के अप्लीकेंट्स शामिल हैं। एक अप्रैल से नया अधिनियम लागू होने के साथ ही महिला मुखिया के नाम से राशन कार्ड पब्लिश होने शुरू भी हो जाएगा।
इस सर्विस से एक फायदा यह होगा कि, किसी भी व्यक्ति को ऑफिस आकर इंक्वॉयरी नहीं करनी पड़ेगी। मैसेज के थ्रू की उन्हें जानकारी मिलेगी। यदि, राशन कार्ड में कोई गड़बड़ी भी है तो, उसे घर बैठे दूर की जा सकती है।
केएल तिवारी, डीएसओ