बरेली (ब्यूरो)। पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले में तस्कर बेखौफ होकर अफीम व स्मैक तस्करी कर रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब डेढ़ करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
दो तस्कर एक किग्रा अफीम के साथ दबोचे
जिले में स्मैक व अफीम तस्करी का धंधा पुलिस की सख्ती के बाद भी बरकरार है। शनिवार को बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुरेश शर्मा नगर चौराहे से दो सदिग्धों को पकडक़र तलाशी ली तो उनके पास से एक किग्रा अफीम बरामद हुई। पुलिस दोनों को अरेस्ट कर थाने ले आई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम उमेश पुत्र जगदीश निवासी मोहनपुर थाना कैंट और धर्मवीर पुत्र रामसेवक निवासी मामनपुर थाना फरीदपुर बताया। पूछताछ के दौरान बताया कि वह इससे पहले भी कई बार सुरेश शर्मा नगर चौराहे व सैटेलाइट से बस द्वारा उत्तराखंड अफीम बेचने गए थे। बताया कि वे मोमनपुर के जंगल से बताये हुए स्थान से अफीम लेकर आते थे और माल बेचने के बाद पैसा भी बताए गए स्थान पर रख देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 95 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुशील कुमार चौकी प्रभारी जोगी नवादा, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल परमानन्द, कांस्टेबल धीरेन्द्र दांगी व कांस्टेबल, शिवकुमार आदि रहे।
500 ग्राम अफीम बेचने जाते एक गिरफ्तार
सिरौली पुलिस ने शनिवार को ग्राम पिपरिया तिराहे के पास से बदायूं निवासी तस्कर को 50 लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। शनिवार को सिरौली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक तस्कर अफीम लेकर जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलते ही टीम बनाकर ग्राम पिपरिया तिराहे के पास एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सचिन पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम सलननगर थाना बिनावर जनपद बदायंू बताया। तस्कर ने बताया कि उसे यह अफीम महावीर पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सलननगर थाना बिनावर जनपद बदायूं ने बेचने के लिए दी थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। टीम में उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल इजहार खां, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र चौधरी, व निर्भय कुमार शामिल रहे।
फैक्ट एंड फिगर
01 किग्रा अफीम सुरेश शर्मा नगर चौराहे से पकड़े तस्करों से बरामद
95 लाख रुपए अंतरराष्ट्रीय कीमत
500 ग्राम अफीम सिरौली से पकड़े तस्कर से बरामद
50 लाख रुपए पुलिस ने बताई अंतरराष्ट्रीय कीमत
वर्जन
पुलिस ने दो तस्कर एक किलो अफीम के साथ शहर और एक तस्कर सिरौली पुलिस ने 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़े हैं। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जेल भेज दिया है।
अखिलेश कुमार चौरसिया, एसएसपी