- शार्ट सर्किट से लगी आग कुतुबखाना मंडी में जली दुकानें

- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ:

शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते कुतुबखाना मंडी में दो दुकानें जलकर राख हो गई। जबकि एक और दुकान थोड़ी बहुत आग की चपेट में आ गयी। देखते ही देखते दुकानदार सहित मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए। आग बढ़ता देख लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड के दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रूपए का सामान जलकर स्वाहा हो चुका थे। आग की इस घटना में अपना सब कुछ गंवा चुके दुकानदारों को बुरा हाल था।

जल गयी दुकानें

कुतुबखाना ड्राई फ्रूट्स गली में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद वसी और मोहम्मद तंजीम की एक लाइन से दुकानें है। संडे रात दुकानें बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे। अर्ली मॉर्निग जब खोये का कारोबार करने वाले दुकानों के ठीक सामने खोये मंडी में पहुंचने लगे तो, खोया कारोबारियों ने दुकानों से धुआं निकलते हुए देखा। अनवर नाम के एक खोया व्यापारी ने इस बात की सूचना तुरंत मोहम्मद शाहिद को दिया। गुलजार रोड के रहने वाले शाहिद की कॉस्मेटिक की दुकान है। जब तक शाहिद मौके पर पहुंचता तब तक आग की लपटें फैल चुकी थी। देखते ही देखते घेर शेख मिठ्ठू जखीरा के रहने वाले मोहम्मद वसी के गारमेंट्स की दुकान में भी आग पकड़ चुकी थी। वही मोहम्मद तंजीम की फुट वियर दुकान का भी अगला हिस्सा आग की वजह से जल गया। सबसे अधिक नुकसान कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले शाहिद का हुआ है। शाहिद ने बताया कि, करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है।

मौके पर पहुंची फ्रायर ब्रिगेड

दुकानों में आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों को आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लगा गया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो, और भी दुकाने आग के हवाले हो चुकी होती। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने में भरपूर सहयोग दिया। दुकानों का इंश्योरेंस न होने के चलते दुकानदार काफी सदमे में रहे।