पीजीआई लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट, स्वाइन फ्लू के खतरे से मिली राहत

BAREILLY:

बरेली में स्वाइन फ्लू की बढ़ रही दहशत के बीच लखनऊ से एक बड़ी राहत वाली खबर आई है। एपिडमेलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने बताया कि बरेली से लखनऊ पीजीआई भेजे गए सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के तीनों सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए हैं। यह तीनों ही सैंपल बरेली के एक बड़े निजी हॉस्पिटल से लिए गए थे। ट्यूजडे शाम को पीजीआई से इन तीनों सैंपल की रिपोर्ट सीएमओ ऑफिस बरेली भेज दी गई। जिसमें तीनों मरीजों में स्वाइन फ्लू का एच1 एन1 वायरस नहीं मिला। बरेली में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत होने के बाद इस बीमारी का जो खौफ बना है, फिलहाल इन सैंपल के निगेटिव मिलने से उसमें कमी आने की उम्मीद है।

सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के दो और केस मिले

पीजीआई से बरेली के तीन सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू केसेज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद इस बीमारी का खतरा बरकरार है। ट्यूजडे को शहर के दो निजी हॉस्पिटल से सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मामले सीएमओ ऑफिस में दर्ज किए गए। सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम ने ट्यूजडे को दोनों हॉस्पिटल से सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीजों के सैंपल लिए। यह दोनों सैंपल भी जांच के लिए पीजीआई लखनऊ भेजे गए हैं।

-------------------------------

स्वाइन फ्लू से बचाव को वैक्सीन लगवाने की सलाह

सीएमओ ऑफिस की ओर से निजी हॉस्पिटल्स को दी जा रही एहतियातन सलाह

सस्पेक्टेड केसेज के संपर्क में आने वाले डॉक्टर्स व स्टाफ लगवाएं वैक्सीन

BAREILLY:

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सेहत महकमा हर दिन हर संभव कोशिशें रहा है। सीएमओ ऑफिस की ओर से शहर के तमाम निजी हॉस्पिटल्स व सीएचसी-पीएचसी को एक जरूरी सलाह जारी की जा रही है। जिसमें स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों को एहतियातन के तौर पर इस बीमारी का वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है। जिससे इस बीमारी की चपेट में आने की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सकें।

मार्केट में अवेलबल है वैक्सीन

स्वाइन फ्लू के खतरे को कम करने को सीएमओ की ओर से मंडे को इस बीमारी के सस्पेक्टेड मरीजों का सैंपल लिए जाने के साथ ही उन्हें टैमी फ्लू दवा दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। सीएमओ ऑफिस की ओर से सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू मरीज के परिजनों को भी इस बीमारी की वैक्सीन लगवाने को कहा गया है। यह वैक्सीन बाजार के मेडिकल स्टोर में अवेलबल है। निजी हॉस्पिटल्स से सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीजों का सैंपल ले रही सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम के कई मेंबर्स ने भी खुद को सेफ रखने के लिए यह वैक्सीन लगवाई है।