- एसएसपी ने इसी फार्मूले के तहत सभी एसएचओ को वर्क करने का दिया आदेश

- फार्मूले में फेल होने पर एसएचओ को भेज दिया जाएगा रूरल एरिया में

BAREILLY: सिटी में क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने एक फार्मूला तैयार किया है। इस फार्मूला को थ्री एस नाम दिया गया है। थ्री एस मतलब सट्टा, स्मैक व सर्विलांस। यानी सट्टा व स्मैक पर पूरी तरह से लगाम और सर्विलांस के तहत थाना एरिया में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, कॉलोनियों में गेट व सिक्योरिटी गार्ड तैनात कराना है। इस फार्मूले पर वर्क कराने की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी गई है। एसपी सिटी को एक महीने में सभी थानों की रिपोर्ट देनी होगी। एसएसपी ने साफ कहा कि जिस थाना में सबसे कम वर्क होगा, उसके थानाध्यक्ष को सिटी में रहने का कोई हक नहीं रहेगा। उसे रूरल एरिया के क्योलडि़या या शाही जैसे थानों में भेज दिया जाएगा। इस संबंध में सभी थानों को लेटर भी जारी कर दिया है। यही नहीं चौकी इंचार्ज के वर्क पर कार्रवाई के लिए एसपी सिटी को जिम्मा दिया है।

नो सट्टा इन सिटी

एसएसपी का मानना है कि सट्टा के चलते ही सोसाइटी में क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं। बारादरी, किला, सुभाषनगर, कैंट, प्रेमनगर, इज्जतनगर व अन्य थानों में सट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। सट्टा में रुपए हारने पर क्राइम की वारदातों को अंजाम देते हैं। ट्यूजडे को भी एक महिला ने अपने पति पर सट्टे में हारने पर मारपीट व परेशान करने की शिकायत की है। एसएसपी ने माना कि बिना पुलिस की मिलीभगत से सट्टा नहीं हो सकता है। इसलिए सभी थानेदारों को हर हाल में अपने एरिया से सट्टे को खत्म करना होगा। सट्टा चलाने वालों को सिटी से बाहर करना होगा या फिर उन्हें जेल भेजना होगा।

स्मैकियों का मिटेगा नामोनिशान

सिटी में स्मैकियों की भरमार है। सबसे ज्यादा स्मैकिए कोतवाली एरिया में रहते हैं। स्मैकिए ही जगह-जगह चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। एसएसपी ने सभी थानेदारों को उनके एरिया से स्मैकियों को हर हाल में बाहर करने के सख्त निर्देश दिए हैं। यही नहीं स्मैक की बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक भी लगाने का आदेश्ा दिया है।

सर्विलांस के जरिए िसक्योरिटी

सुरेश शर्मा ट्रिपल मर्डर की जांच के दौरान दो किमी एरिया में लगे क्ब् सीसीटीवी कैमरों में से एक के भी न चलने पर एसएसपी ने पूरे सिटी में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए थानेदारों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने एरिया में पब्लिक व संस्थानों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए इंकरेज करें। इसके अलावा कॉलोनियों में मेन गेट व सिक्योरिटी गार्ड तैनात कराए जाएंगे। नई सुरक्षा समिति बनाई जाएं। आरडब्ल्यू, सिविल डिफेंस व पुलिस मित्रों से संपर्क करें।

बभिया में चलेगा ऑपरेशन

बभिया में लगातार पुलिस पर हो रही फायरिंग की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। फोर्स की कमी के चलते अभी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। एसएसपी ने मतगणना होने के बाद बभिया में ऑपरेशन चलाया जाएगा। पाताराम व अन्य क्रिमिनल्स को अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा।

सिटी में क्राइम कंट्रोल के लिए थ्री एस फार्मूले पर वर्क किया जाएगा। एक महीने की रिपोर्ट के बाद थानेदारों को हटाने का काम स्टार्ट कर दिया जाएगा। एसपी सिटी को इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंपी है।

- जे रविंदर गौड, एसएसपी बरेली