- स्टैटिक, मोबाइल व इंपैक्ट फोर्स रहेगी तैनात
- कांवडि़यों के भेष में मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी
BAREILLY: दिन ब दिन शहर के बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने आखिरी सोमवार पर थ्री लेवल की सिक्योरिटी का प्लान तैयार किया है। संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित कर फोर्स की ड्यूटी फिक्स कर दी गई है। कांवडि़यों के भेष में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस व पब्लिक सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। क्भ्0 एक्स्ट्रा पुलिसकर्मियों की रेंज से डिमांड की गई है जिन्हें हॉट स्पॉट पर दो-दो की संख्या में लगाया जाएगा।
सादी वर्दी में रहेंगे तैनात
एसपी सिटी ने बताया कि सिटी में आए दिन हो रहे बवालों को देखते हुए आखिरी सोमवार पर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है। थ्री लेवल सिक्योरिटी में स्टैटिक फोर्स, मोबाइल फोर्स व इंपैक्ट फोर्स लगायी गई है। थानों की पुलिस के साथ-साथ पीएसी, आईटीबीपी व आरएएफ भी तैनात रहेगी। रेंज से एकस्ट्रा फोर्स की डिमांड की गई है। पुलिस ऑफिस व एसपी ऑफिस की भी फोर्स तैनात रहेगी। सादी वर्दी में भी अलग-अलग एरिया में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
स्टैटिक फोर्स-
नौ संवेदनशील स्थान रामगंगा चौकी, करगैना चौकी, सिटी सब्जी मंडी चौक, कोहाड़ापीर, अलखनाथ मंदिर, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, मीरा की पैठ और श्यामगंज पर फोर्स लगायी जाएगी।
मोबाइल फोर्स -
-सभी ब्फ् चीता मोबाइल रहेंगी
-सभी थानों से एक-एक मोबाइल गाड़ी चलेगी
इंपैक्ट फोर्स-
रामगंगा पुल, कोहाड़ापीर व श्यामगंज में घुड़सवार पुलिस रहेगी तैनात
फोर्स की संख्या
आरएएफ- क् कंपनी
आईटीबीपी- क् कंपनी
आरआरएफ- क् कंपनी
पीएसी- ख् कंपनी
सीओ-म्
इंस्पेक्टर-ख्7
एसआई-7भ्
कांस्टेबल-म्भ्0
लेडी कांस्टेबल-क्00