-अब तक कंज्यूम हुई वैक्सीन की 4 लाख से अधिक डोजेज
-वैक्सीनेशन में 18 प्लस से आगे 45 प्लस वाले
बरेली। अपनी हेल्थ व अपनी सेफ्टी के लिए बरेलियंस खासे अलर्ट व अवेयर हैं। इसी अवेयरनेस के चलते बरेली में कोरोना वैक्सीनेशन 80 परसेंट से अधिक की स्पीड से दौड़ रहा है। इसमें 45 प्लस वाले अभी तक 18 प्लस वालों से बढ़त बनाए हुए हैं। वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित 18 प्लस वाले बढ़त के इस अंतर को खत्म करने के साथ ही उनसे आगे निकलने की होड़ में हैं। इसीका नतीजा है कि वैक्सीनेशन के आंकड़ों में 18 प्लस बेनिफीशियरीज की संख्या मात्र 19 दिनों में 55 हजार के पार पहुंच चुकी है। वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर गौर करें तो यह स्पष्ट है कि 3.20 लाख से अधिक बरेलियंस ने वैक्सीनेशन कराकर अपनी बॉडी को कोरोना वायरस से फाइट को रेडी कर लिया है।
अब तक 83 परसेंट वैक्सीनेशन
डिस्ट्रिक्ट में 45 प्लस और 18 प्लस वालों के वैक्सीनेशन के आंकड़ों के अनुसार अभी तक ओवरऑल टारगेट के सापेक्ष 83 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ है। इसमें 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन 68,420 टारगेट के सापेक्ष 56,429 हुआ है। इस तरह 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन टारगेट का 82.47 परसेंट अचीव हुआ हुआ है। 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन ट्यूजडे तक 2,58,800 के सापेक्ष 2,17,364 हुआ है। इसके अनुसार वैक्सीनेशन टारगेट 83.98 परसेंट अचीव हुआ है। इस तरह ट्यूजडे तक ओवरऑल वैक्सीनेशन टारगेट 83.20 परसेंट अचीव हुआ है।
फीमेल भी पीछे नहीं
कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए फीमेल्स भी अलर्ट व अवेयर हैं। वैक्सीनेशन के आंकड़ों में अभी तक 3,20,236 बेनिफीशियरीज हैं। इनमें मेल बेनिफीशियरीज की संख्या 1,80,527 है तो फीमेल बेनिफीशियरीज की संख्या 1,39,638 है। इनके अलावा 71 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं।
कंज्यूम हुई 4 लाख डोजेज
डीआईओ डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि चार महीने में वैक्सीन की कुल 4,01,617 डोजेज कंज्यूम हुई है। इसमें 90 परसेंट कोविशील्ड वैक्सीन की है। कुल कंज्यूम हुई डोजेज में 3,61,916 डोजेज कोविशील्ड की और 39,701 डोजेज कोवैक्सीन की हैं।