बरेली (ब्यूरो)। मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाओं में से एक सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। वहीं ट्यूजडे दोपहर कानपुर से बरेली आ रही एक बस गोबर भरी टै्रक्टर ट्रॉली से टकरा गई। गनीमत रही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजकर प्राथमिक उपचार करा दिया।

कैंट क्षेत्र में हुआ हादसा
पहली घटना सोमवार देर रात कैंट क्षेत्र में हुई। भमोरा के बल्लिया निवासी धर्मेंद्र और झींझरी निवासी गजेंद्र फरीदपुर से अपने घर लौट रहे थे। दोनों आपस में मित्र थे, गजेंद्र का बायां हाथ पहले से कोहनी और कलाई के बीच से कटा हुआ था। बुखारा रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और गिर गई। दोनों लोग ट्रक के पिछले पहिए के नीचे दब गए। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैंट पुलिस ने धर्मेंद्र के बेटे सुमित के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिख ली है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं,

रामपुर रोड पर हुआ हादसा
दूसरी घटना मंगलवार सुबह रामपुर रोड की है। इज्जतनगर के सैदपुर हाङ्क्षकस निवासी भीमसेन व सीबीगंज निवासी लव स्लीपर रोड पर कटियार कोङ्क्षचग में पढऩे जा रहे थे। बाइक में पेट्रोल कम था तो मथुरापुर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को मुड़े। वितरित दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे भीमसेन की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि लव गंभीर घायल हो गया। मामले की सूचना पर सीबीगंज पुलिस लव को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

पहले भी हो चुके हादसे
मथुरापुर के आसपास पहले भी कई हादसे हो चुके है। तीन माह पहले भी मथुरापुर चौराहे पर एक कार का ट्रक में जा घुसी थी जिसमें चार युवकों की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा कई छोटे हादसे यहां होते रहते है। आसपास के लोग बताते है कि चौराहे के पास दिन भर आटो चालक जाम लगाए खड़े रहते है, जिस वजह से यहां हादसे होते है।

--
हाइवे पर रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई
बिथरी चैनपुर: नेशनल हाइवे एनएच 24 पर कानपुर से बरेली आ रही रोडवेज बस गोबर से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। हादसे मे ट्रैक्टर ट्राली सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बस में बैठी किसी भी सवारी को चोट नहीं आयी। जिससे बड़ा हादसा टल गया पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार सुबह पीलीभीत डिपो की बस कानपुर से बरेली आ रही थी। जैसे ही बस बिथरी क्षेत्र के टीपी नगर के पास पहुंची तभी गलत साइड में रोड किनारे ङ्क्षलक रोड पर गोबर से भरी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को चालक ने अचानक हाईवे पर चढ़ा दिया। जिससे बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी। जिसमे ट्रैक्टर पर सवार पवन पुत्र राम चन्द्र व रोहित पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम बकैनिया थाना फरीदपुर घायल हो गए। जबकि हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन गनीमत रही बस में बैठी सवारियों को चोट नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया और बस की सवारियों को दूसरे वाहन से बरेली पहुंचवा दिया।