बरेली (ब्यूरो)। सिरौली पुलिस ने शनिवार को नाबालिग समेत तीन गोतस्करों को दबोच लिया। जबकि 10 तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों के पास से एक जिंदा गाय और गोकुशी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से फरार साथियों के नाम पते पूछकर उनकी तलाश मेें दबिश दे रही है। पुलिस ने चार तस्करों के घर दबिश दी लेकिन नतीजा सिफर रहा। पुलिस ने नाबालिग समेत सभी 13 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कई महीने से कर रहे थे गोकसी
सरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में चोरी छिपे गोकसी की शिकायतें आ रहीं थी। शनिवार दोपहर सूचना मिली कि काफी संख्या में गोतस्कर एक जिंदा गाय को लेकर वध करने के लिए जाकर जा रहेे है। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तस्करों की तलाश में गई। सिरौली थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास से जंगल वाले रास्ते पर पुलिस पहुंची तो एक दर्जन से अधिक लोग गाय लेकर जा रहे थे। कुछ के हाथ में धारदार हथियार थे। पुलिस ने चारों तरह से घेराबंदी कर नाबालिग समेत तीन तस्करों को दबोच लिया, जबकि 10 तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से एक बाइक, एक गाय और भारी संख्या में धारदार हथियार बरामद किए हैं।

नाबालिग की आयु 16 वर्ष
पकड़े गया एक तस्कर की आयु 16 साल है, जबकि दो बालिग तस्करों ने अपना नाम जीशान पुत्र नन्हे निवासी ग्राम गंगापुर सक थाना मिलक जिला रामपुर दूसरे ने सुबोध उर्फ छोटे पुत्र मदनलाल निवासी शिवपुरी थाना सिरौली बताया। जिशान के खिलाफ गैंगस्टर समेत तीन मुकदमे भी दर्ज हैं।

फरार तस्करों की तलाश में दबिश
पुलिस की माने तो करीब 10 तस्कर मौके से फरार हुए है। पकड़े गए तस्करों ने उनके नाम सीलू पुत्र जगपाल, सतेन्द्र यादव पुत्र रामरक्षपाल, सैदू पुत्र सुलेन्द्र, हरिओम उर्फ नन्हे पुत्र अमरनाथ, मनसुख पुत्र आदेश, आयुस पुत्र राजकुमार, सुभाष यादव पुत्र पप्पू, प्रेमपाल यादव पुत्र नामालूम निवासीगण गुरगांवा थाना सिरौली जिला बरेली, शहादत पुत्र बढडे, ताहिर पुत्र नन्हे निवासी गंगापुर सक थाना मिलक जिला रामपुर बताया है। पुलिस सभी की तलाश में दबिश दे रही है।

सिरौली पुलिस ने नाबालिग समेत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मौके से फरार 10 तस्करों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात