-बीमारी से भाई की मौत होने के बाद मां के साथ उसी के घर पर था पीडि़त
बरेली: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगाए गए रात्रि कफ्र्यू और लॉकडाउन में भी चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लगातार वारदातें कर रहे हैं। अब फ्राइडे रात चोरों ने करगैना में एक बंद मकान से लाखों की नगदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। अगले दिन जब पड़ोसियों ने मकान का गेट खुला देखा तो परिवार के लोगों को जानकारी दी। घटना की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
कोरोना काल चली गई नौकरी
सुभाषनगर क्षेत्र के करगैना गांव निवासी संतोष कुमार प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बीच उनकी नौकरी चली गई। जिसके बाद से ही वह घर पर रह रहे थे। गांव में ही रहने वाले उनके भाई की बुखार से मौत हो गई थी। जिसके बाद वह अपनी मां के साथ भाई के घर पर रह रहे थे। उनके मकान में ताला पड़ा था। उनके मुताबिक फ्राइडे रात उनके मकान में मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और लाखों की नकदी समेत सोने चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों ने जब गेट का ताला टूटा देखा तो परिवार के लोगों जानकारी दी। उसके बाद पीडि़त परिवार ने करगैना चौकी पर चोरी की तहरीर दी। आरोप है कि उसके बाद भी कोई पुलिसकर्मी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने सुभाषनगर थाने में घटना की जानकारी दी।