बरेली(ब्यूरो)। घरों से निकलने वाले वेस्ट के साथ ही कई बार लोग रीयूजेबल सामान को भी कूड़े में मिक्स कर डलाव घर या सार्वजनिक स्थानों पर फेंक देते हैैं। जिस से स्वच्छकर्मियों को अलग-अलग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबिक कई बार ऐसा सामान भी होता है जिसे रीसाइकल कर के यूजफुल प्रोडक्ट भी बनाया जा सकता है। इस समस्या से निजात दिलाने को नगर निगम की ओर से आरआरआर यानि रिड्यूस-रीयूज-रीसाइकल सेंटर्स खोले जाएंगे, जहां से घरों से निकलने वाले रीयूजेबल सामान को कलेक्ट किया जा सकेगा। इस उद्देश्य को ले कर नगर निगम की ओर से 20 मई से मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर कैंपेन स्टार्ट किया जा रहा है।

30 से अधिक होंगे सेंटर
वेस्ट टू वेल्थ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 20 मई को आरआरआर सेंटर्स का इनॉग्रेशन किया जाएगा। इस के लिए शहर में 30 से अधिक स्थानों को चिह्नित किया गया है, 20 मई से अभियान शुरू किया जाएगा, जिसका समापत विश्व पयार्ïवरण दिवस यानी 05 जून को किया जाएगा। सेंटर्स का संचालन एनजीओ, सेल्फ हेल्प ग्रुप, आरडब्ल्यूए, व्यापार मंडल आदि द्वारा किया जा सकता है। इस को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने सेल्फ हेल्प ग्रुप, एनजीओ आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापार मंडल से ऋषभ अग्रवाल, अभय अग्रवाल, शोभित सक्सेना फाईक इंक्लेव से डॉ। शहवाज व अन्य उपस्थित रहे।

क्या है आरआरआर सेंटर
आरआरआर सेंटर सिटीजन, संस्थान आदि के पुराने आइटम को जमा करने के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है। सेंटर पर जमा होने के बाद इन पुराने आइटम को विभिन्न स्टेकहोल्डर को रिफर्बिस्ड, रीयूज व रीसाइकल कर के नया प्रोडक्ट बनाया जा सकेगा।

यह होंगी एक्टिविटी
इस अभियान के तहत सिटीजन यूज्ड प्लास्टिक आइटम, पुरानी किताबें, पुराने कपड़े व अन्य सामान, जोकि रिफर्बिस्ड, रियूज्ड या प्रोसेस्ड हो जाएं।

होगी जियो टैगिंग
निगम के जेडएसओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि शहर में उन स्थानों पर आरआरआर सेंटर्स को बनाया जाएगा, जहां आसानी से रीयूजेबल वेस्ट मैटेरियल को कलेक्ट किया जा सके। इसके लिए शहर में 30 से अधिक स्थानों को चिह्नित किया गया है, इस में मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स, मार्केट प्लेसेस भी शमिल हैैं। लोग आसानी से सेंटर्स तक पहुुंच सके, इस के लिए जियो टैैगिंग की जाएगी।

ये भी जानें
-सेंटर्स पर प्लास्टिक फ्लेक्सेस का इस्तेमाल नहीं होगा।
-20 मई को सेंटर्स का होगा इनॉग्रेशन
-सेंटर्स के आसपास वॉल पेंटिंग की जाएगी।
-विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा समापन

ये करेंगे प्रतिभाग
-एनजीओ
-सेल्फ हेल्प ग्रप
-स्वच्छ ट्यूलिप इंटर्न
-आरडब्ल्यूए मेंबर
-सिटीजन वॉलंटियर

रोड साइड होगा पौधारोपण
शहर के मुख्य मार्गों के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। रामपुर रोड, डेलापीर रोड व बदायूं रोड पर करीब आठ किलोमीटर में रोड के दोनों साइड समतल भूमि पर फेंसिंग कर पौधारोपण किया जाएगा। इस बाबत अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता का कहना है कि निगम के पर्यावरण ïिवभाग द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत पर्यावरण को शुद्ध करने व वायु गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए वृहद पौधारोपण कराने की कार्ययोजना बनाई गई है।