-कमिश्नर ने पुलिस-प्रशासन अधिकारियों के साथ लिया निर्णय
-बीडीए और नगर निगम उठाएगा कैमरों का खर्च
BAREILLY: क्राइम, लॉ एंड आर्डर और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिटी के करीब फ्0 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। यही नहीं पहले से खराब पड़े कैमरों को भी क्0 से क्ख् दिन के अंदर ठीक कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने पुलिस-प्रशासन, बीडीए और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग में इसका डिसीजन लिया। कमिश्नर ने बीडीए और नगर निगम को कैमरों का खर्चा उठाने के निर्देश दिए हैं। ये कैमरे सिटी के एंट्री रोड, संवेदनशील एरिया व मेन चौराहों पर लगाए जाएंगे। सिटी के मेन चौराहों पर जल्द ट्रैफिक लाइट्स भी लगाई जाएंगी।
क्7 स्थानों पर खराब पड़े हैं कैमरे
मीटिंग में सामने आया कि सिटी में क्7 स्थानों पर कैमरे लगाए गए थे जो खराब पड़े हैं। कमिश्नर ने एसपी वायरलेस को क्0 से क्ख् दिन में खराब कैमरों को ठीक कराने औ ख्भ् से फ्0 स्थानों को नए कैमरे लगाने के लिए चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम या फिर एरिया की चौकी से की जाएगी। बताया गया कि कमिश्नर की ओर से कैमरों के लिए क्0 लाख रुपए प्रस्तावित हो गए हैं। इसके अलावा पुलिस हेडक्वार्टर से भी ब् लाख रुपए सीसीटीवी कैमरों के लिए आ चुके हैं। मीटिंग में डीआईजी, डीएम, एसएसपी, बीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, एसपी सिटी, एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसपी वायरलेस, डीएसपी एलआईयू, सीओ सिटी व अन्य मौजूद रहे।