मरीज ने निजी हॉस्पिटल में दम तोड़ा, ट्यूजडे को 5 सैंपल लिए गए

BAREILLY:

बरेली में स्वाइन फ्लू का खौफ एक बार फिर हेल्थ डिपार्टमेंट सहित लोगों के लिए दहशत बन गया है। बरेली में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो गई है। ट्यूजडे को बरेली के एक निजी हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के एक कंफर्म मरीज की मौत होने से हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। फ्म् साल के मरीज का नाम नफीस था और वह उझानी बदायूं का रहने वाला था। इस मरीज का इलाज चौपुला स्थित एक निजी हॉस्पिटल में पिछले ब् दिनों से चल रहा था। मंडे को ही पीजीआई लखनऊ से इसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। वहीं ट्यूजडे को भी बरेली से भ् मरीजों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए। इन सैंपल में से फ् डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल व फ् निजी हॉस्पिटल से लिए गए।

जवाहर नवोदय भी चपेट में

रसियाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भी स्वाइन फ्लू की दहशत फैल गई है। पिछले कई दिनों से विद्यालय में स्टूडेंट्स के सर्दी-जुकाम व वायरल फीवर की चपेट में आने की शिकायत थी। इस पर वाइस प्रिंसिपल ने पीएचसी शाही के डॉ। विनय कुमार व संजय सिंह को जांच के लिए विद्यालय बुलाया। करीब फ्00 स्टूडेंट्स की जांच के दौरान फ्8 में वायरल व फ्लू की समस्या मिली। जबकि म् स्टूडेंट्स में सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले। डॉक्टर्स ने विद्यालय में ही बच्चों को आइसोलेट कर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इनकी जांच कराने की तैयारी की है।