- कर्नाटक पुलिस रिकवरी के लिए चोरों को लायी थी साथ

- एक चोर हथकड़ी को तौलिया से छुपाकर हुआ गायब

BAREILLY: माल रिकवरी के लिए दो चोरों के साथ बरेली आई कर्नाटक पुलिस को होटल में आराम करना भारी पड़ गया। एक शातिर चोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसके बाद से पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

सुबह पता चला

होटल में पुलिस आराम फरमाने के लिए रुकी, लेकिन यही आराम अब उसके गले की हड्डी बन गई है। वे यहां आए थे दो चोरों को लेकर माल की रिकवरी करने, लेकिन सामान मिलने से पहले ही एक चोर उनके चुंगल से भाग निकला। वह हथकड़ी लगे हाथ को तौलिया से छुपाकर आराम से बाहर चला गया। जब सुबह पुलिस को पता चला तो भागी-भागी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची और फिर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस बात को छुपाने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी।

मची खलबली

पुलिस को चकमा देकर फरार हुए चोर का नाम असलम है। वह मूलरूप से अलापुर बदायूं का रहने वाला है। कनार्टक की डीडर पुलिस ने उसके साथ एक अन्य युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। माल की रिकवरी के लिए पुलिस दोनों को वारंट पर अपने साथ बरेली लेकर आई थी। कुछ माल बरेली व कुछ औरेया से रिकवर करना था। फ्राइडे रात को पुलिस पहुंची और कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। लोकल पुलिस की हेल्प से ही वे स्टेशन रोड स्थित क्लासिक होटल में ठहर गए। जब वे सुबह उठे तो देखा कि असलम गायब है। कर्नाटक पुलिस ने असलम की फाइल फोटो सिटी कंट्रोल रूम व कोतवाली पुलिस को दिया है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सीओ सिटी को भी दी। उन्होंने बताया कि चोर की तलाश के लिए कंट्रोल रूम से जिले के सभी थानों की पुलिस को बता दिया है।