-गांव बकैनिया और सुडियावा में हुई वारदात

-मामले की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की छानबीन

रिठौरा : थाना हाफिजगंज के दो गांव के तीन घरों से चोरों ने नकदी समेत तीन लाख रुपये का जेवर समेट लिया। तीनों वारदात में तहरीर मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

गांव बकैनिया निवासी लईक अहमद पुत्र कल्लन वक्ष के घर में संडे रात दीवार फांदकर चोर घुस गए। कमरे में रखे संदूक में 15 हजार की नकदी, सोने की झुमकी, टप्स,अंगूठी, पैंडिल, पान हार, चांदी की पायल, जेवरी तथा अन्य सामान समेट ले गए। सुबह उठने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसी थाना क्षेत्र के गांव सुडियावा में लक्ष्मन के घर में पीछे से सीढ़ी लगाकर चोर घुस आए। अलमारी रखे टप्स और पायल चोरी कर ले गए।

पड़ोसी के घर साफ किया हाथ

वहीं इनके पड़ोस में रह रही ग्राम प्रधान कान्ती देवी के पति मनोहर लाल रिश्तेदारी में गए हुए थे। सीढ़ी लगाकर चोर उनके घर में भी घुस आए। घर में रखा 10 हजार की नकदी, कपड़ा, बर्तन, सोने का हार, सोने की लर, एक टीका, मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ी और चांदी के जेवर सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह उठकर देखा तो सब सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। हल्का इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। उसके बाद चोरी की

रिपोर्ट दर्ज कर ली।

चोरी करने वालों का कुछ सुराग मिला है। दो दिन के अन्दर चोरी का खुालासा कर दिया जाएगा और सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

-अमर सिंह, एसओ थाना हाफिजंगज