-भमोरा की घटना, टी की शादी के लिए इकट्ठा कर रखा था सामान

-साढ़े तीन लाख की नकदी व साढ़े चार लाख के सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए चोर

भमोरा : चोरों ने गांव खुली में दो सगे भाई रिटायर एडीओ पंचायत एवं नलकूप आपरेटर के मकान को निशाना बनाया। घरों में घुसे चोरों ने साढ़े तीन लाख की नकदी, बेटी की शादी को रखे सोने चांदी के जेवर तथा कीमती सामान चुराकर ले गए। सूचना के ढाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौट आई।

लूट ले गए अमानत

ग्राम खुली निवासी राजेश सागर पुत्र भूपाल राम नलकूप आपरेटर के पद पर तैनात हैं। जबकि उनके बड़े भाई सोहनलाल सागर 31 जनवरी को शेरगढ़ ब्लॉक से एडीओ पंचायत के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनका भी यहीं घर है। हालांकि वह बरेली शहर में रहते हैं। उन्होंने पंचायत घर के समीप मंदिर बनवाया तथा मूर्ति स्थापित कराने के लिए अपने घर में 21 हजार रुपये रखे थे। थर्सडे रात चोरों ने सोहन लाल के मकान को निशाना बनाया। मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ अंदर घुस आए। चोरों ने अलमारी में रखे 21 हजार की नकदी तथा कीमती कपड़े चुरा लिए। इसके अलावा राजेश के घर के दरवाजे का कुंडा तोड़कर अलमारी खोलकर तीन लाख चालीस हजार की नकदी तथा लगभग साढ़े चार लाख की कीमत के सोने-चांदी की ज्वैलरी समेट लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

राजेश ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी तय कर दी थी। फ्राइडे वह और कीमती सामान लेने के लिए शहर जाने की तैयारी में थे, इससे पहले चोरों ने उनका घर खंगाल लिया। फ्राइडे चोरी की जानकारी होने पर गेहूं के खेत में टूटा सूटकेस आदि मिला। सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और छानबीन कर लौट आई।