BAREILLY: इज्जतनगर के डेलापीर पेट्रोल पंप से मिनी ट्रक से चोरों ने चॉकलेट और कॉपर के 70 कारटून चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के ड्राइवर बैगलपुर बिथरी निवासी सुरनेश को पूछताछ के लिए ही हिरासत में लिया है। सुरनेश ने बताया कि वह सुनील पंडित की गाड़ी चलाता है। वह उत्तराखंड के रूद्रपुर से सामान लोडकर इंदौर ले जा रहा था। करीब 11 बजे वह बरेली पहुंचा था।

रोडवेज वाले फेंककर चले गए

BAREILLY: बसों में जहरखुरानी की तो वारदातें आम हो गई हैं लेकिन जहरखुरानों की तरह रोडवेजकर्मी भी बेरहम होते जा रहे हैं। वेडनसडे सुबह करीब तीन बजे उत्तराखंड रोडवेज की बस सेटेलाइट से आगे आकाशगंगा पुरम में एक शख्स को बस से उतारकर सड़क किनारे फेंक गए। दोपहर करीब दो बजे किसी ने उसे सड़क किनारे देखा तो उसके पाकेट से मिले नंबर से उसके घर फोन किया। उसके बाद परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गए। यहां उसने गाड़ी मालिक को बताकर घर सोने चला

गया। सुबह जब वह पहुंचा तो देखा कि गाड़ी से कारटून गायब थे।

तेल टपकने के बहाने से कार से उड़ाया बैग

BAREILLY: कोतवाली के चौपुला चौराहा पर रवि यादव की कार से चोर बैग उड़ाकर ले गए। रवि यादव किसी का वेट कर रहे थे कि एक युवक ने कहा कि उनकी कार से नीचे तेल टपक रहा है। जब वह नीचे देखने के लिए उतरे और वापस देखा तो बैग गायब था। बैग में जरुरी कागजात रखे हुए थे। रवि यादव ने कोतवाली में तहरीर दी है। रवि यादव की तहरीर न लेने पर कोतवाली के मुंशी से नोकझोंक भी हुई जिसके बाद इंस्पेक्टर में लोगों को समझाकर मामला शांत किया।