ताला तोड़ते वक्त मालिक ने दौड़ाकर पकड़ा,

कंधे पर डाले था लैपटॉप बैग, दो साथी भागने में कामयाब

>

BAREILLY: सिविल लाइंस एरिया में दिन दहाड़े समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के फ्लैट का ताला तोड़ने का प्रयास करने में एक चोर पकड़ लिया गया है। ताला तोड़ते समय फ्लैट मालिक ने तीन की संख्या में चोरों को देखा तो तीनों भागने लगे। मालिक ने एक चोर को बाइक सवार की हेल्प से दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़ में आए आरोपी को उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के पास से दो लोहे के राड एक पेचकस बरामद किया। किसी को शक न हो कि वह चोर है। इस लिए आरोपी ने लैपटॉप बैग अपने कंधे पर डाले था। लैपटॉप बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक इंग्लिश की बुक निकली।

बाइक सवार की ली हेल्प

विकास सक्सेना, बिजली विभाग में कांट्रेक्टर हैं। वह क्7फ्, सिविल लाइंस चौबे वाली गली में रहते हैं। उनके फ्लैट में समाज कल्याण विभाग के ऑफिसर श्यामलाल रहते हैं। विकास ने बताया कि श्यामलाल बदायूं में मीटिंग में शामिल होने गए थे। दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने देखा कि फ्लैट के गेट पर तीन युवक खड़े हैं। एक युवक ने गेट के ताले पर लोहे की राड डालकर तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने जब युवक से पूछा तो तीनों भागने लगे। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक बाइक सवार की हेल्प से कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक ने अपना नाम दिलशाद बताया। वह जलालाबाद शाहजहांपुर का रहने वाला है।