गर्मी की वजह से बरामदे में सो रहा था परिवार
बैठक के गेट से इंट्री कर पूरे घर को खंगाला
BAREILLY: बढ़ती गर्मी और उमस बरेलियंस के लिए एक सजा की तरह बन गई है पर उनकी ये सजा किसी के लिए मजा बन गई है। जी हां गर्मी के मौसम में चोर मौज काट रहे हैं। ट्यूजडे रात बिथरी चैनपुर में गर्मी की वजह से बरामदे में सो रहे शख्स के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर में रखी ज्वेलरी, नकदी व अन्य सामान चुराकर ले गए। वहीं मिशन हॉस्पिटल में रंगे हाथ जेब से रुपये निकालते एक शख्स को लोगों ने पकड़ लिया।
सुबह उठे तो घर मिला खाली
हरीश कुमार, फरीदापुर इनायत खां, बिथरी चैनपुर में रहता है। ट्यूजडे की रात गर्मी की वजह से वह घर के बरामदे में सो रहा था। रात में चोर उसके घर के बाहर बैठक वाले कमरे का लॉक तोड़कर घर में घुस गए। उसके बाद चोरों ने पूरा घर खंगाल लिया। चोर घर से ख्भ् हजार रुपये नकद, ज्वेलरी, साइकिल, सिलेंडर, साडि़यां व अन्य सामान ले गए। हरीश जब सुबह उठा तो देखा कि घर में चोरी हुई है। उसने बिथरी थाना में मामले की तहरीर दी है।
रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा
वहीं दूसरे मामले में एक युवक को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा गया। मुडि़या अहमदनगर निवासी रामकुमार आईवीआरआई में क्लर्क हैं। वेडनसडे को वह मिशन हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर पर दवाई ले रहे थे। इसी दौरान उनकी पॉकेट से एक युवक ने साढ़े आठ हजार रुपये निकाल लिए। पॉकेट से रुपये निकालते हुए पीछे लाइन में खड़े लोगों ने देख लिया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पहले तो लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को उसके पास से रुपयों के अलावा तीन मोबाइल भी मिले हैं।