बरेली (ब्यूरो)। कैंट थाना पुलिस ने थर्सडे को मुखबिर की सूचना पर चोरी के जेवर बेचते समय दो चोरों को रामगंगा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों राहगीरों को रोककर मजबूरी बता चोरी के जेवर बेचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी के जेवर और 1.10 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
नकदी भी बरामद
थर्सडे को कैंट थाने में तैनात उपनिरीक्षक सत्य सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, आकाशदीप व निरंजन गश्त पर थे। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रामगंगा पुल के पास दो व्यक्ति राहगीरों को रोककर मजबूरी बता चोरी के जेवर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बदायूं जिले के अंतर्गत थाना कुंवरगाव के ग्राम लाही फरीदपुर निवासी गुलाम नबी पुत्र इसरार और थाना व कस्बा हाफिजगंज निवासी अशफाक उर्फ राजू पंडित पुत्र जहूर अहमद बताया। तलाशी लेने पर गुलाम नबी के पास से सोने की दो नथ, एक पैंडिल व 65 हजार रुपए और अशफाक के पास से सोने के दो जोड़ी टॉप्स, एक पैंडिल व 45 हजार रुपए बरामद हुए। उन्होंने बताया कि थाना कैंट के गांव बुखारा निवासी कासमा बी और फिरासत पुत्र शराफत को भूत पिशाच की समस्या ठीक करने का झांसे देकर उनके घर से 6 तोला सोने के जेवर व 50 हजार रुपए चोरी किए थे।
एक पर पांच और दूसरे पर एक मुकदमा दर्ज
चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार अशफाक थाना हाफिजगंज का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हाफिजगंज थाने में अलग-अलग धाराओं में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दूसरे अभियुक्त गुलाब नबी पर कैंट थाने में एक मुकदमा दर्ज है।