बरेली (ब्यूरो)। सावन में कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस से लेकर जिला प्रशासन ने भरपूर कवायद की। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अफसरों के साथ बैठक करके पहले से ही जिम्मेदारियों को भी बांटा लेकिन सावन का ऐसा कोई सप्ताह नहीं बीता जिसमें कहीं न कहीं छिटपुट से लेकर बवाल तक हुआ न हो। गनीमत रही समय रहते पुलिस और प्रशासन ने एक्शन ले लिया वर्ना तो कोई भी बड़ी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। 30 जुलाई को कैंट के गांव परगवां में कांवडिय़ों पर गंदा पानी फेंकने और मारपीट की घटना के बाद भी पुलिस ने सीख नहीं ली। इसी का नतीजा रविवार की शाम हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया में देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय के युवक ने पहले कांवडिय़ों को बाइक से टक्कर मारी। बाद में मुस्लिम घरों से कांवडिय़ों पर पथराव किया गया। सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची तो बवालियों ने पुलिस भी पत्थर फेंके। जिसमें हाफिजगंज इंस्पेक्टर को एक पत्थर जाकर लगा। साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी।


केस-1 परगवां बवाल
30 जुलाई को लखौरा गांव का जत्था गंगाजल लेने कछला जा रहा था। कैंट के गांव परगवां से गुजरने पर ग्राम प्रधान सकीना के देवर ने कांवडिय़ों का डीजे बंद कर दिया। विरोध करने पर कांवडिय़ों के साथ मारपीट की। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने छतों से कांवडिय़ों के ऊपर गंदा पानी फेंका। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाला। कांवडिय़ों का जत्था आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर अड़ गया। पुलिस ने मामले में एक ही परिवार के सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

केस-2 जरैली में विवाद, जाम
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव करूआ साहिबगंज का जत्था 31 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा था। गांव जरैली में कांवडिय़ों के जत्थे पर शरारती तत्व ने एक कांवडिय़े पर पत्थर फेंककर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझाया। लेकिन कांवडिय़ों ने कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बाद में जैसे-तैसे मामला निपटाया।


केस-3 हाफिजगंज बवाल
सात अगस्त की शाम हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया, हरहरपुर, मटकली, नवदिया, बमनपुरी, मटकुला, संतोषपुर, कमुआ, प्रेमपुर समेत आठ गांवों के जत्थे कछला से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। बकैनिया गांव में प्रधान इकरार के घर के सामने मुस्लिम समुदाय के युवक ने कांवडिय़े को टक्कर मार दी। विरोध करने पर घरों से पथराव किया गया.सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस पर पथराव किया और इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह की वर्दी भी फाड़ दी। मामले में प्रेमपुर के कांवडिय़ा ने तहरीर दी। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है।


केस-4 दुनका-दुनकी में भी चल रहा विवाद
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दुनका में उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब 4 अगस्त को दुनकी गांव के कांवडिय़ों ने दुनका गांव की मुस्लिम बस्ती से कांवड़ लेने जाने का प्रयास किया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पूर्व में तय रुट से जाने के लिए कहा तो कांवडिय़ों का जत्था कांवड़ लेने नहीं गया। बाद में पुलिस ने दुनका गांव की मुस्लिम बस्ती के रास्ते पर बैरीकेडिंग कर पीएससी तैनात कर दी।

फैक्ट एंड फिगर
30 जुलाई को परगवां में कांवडिय़ों पर गंदा पानी फेंका, मारपीट
07 लोगों को पुलिस ने भेजा था जेल
31 जुलाई को गांव जरैली में कांवडिय़े पर शरारती तत्व ने फेंका था पत्थर
07 अगस्त को बकैनिया गांव में कांवडिय़ों व पुलिस पर पथराव

वर्जन
परगवां विवाद में सात लोगों को जेल भेजा गया था। वहीं नवाबगंज में बच्चे ने खेलते समय मिट्टी उछाली तो कांवडिय़ा के जा लगी थी। मामला निपटा दिया है। इसके अलावा हाफिजगंज के गांव बकैनिया के मामले की विवेचना चल रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी