बरेली (ब्यूरो)। शहर का कोहाड़ापीर बाजार का सबसे बड़ा और व्यस्त बाजार है। यहां घरेलू सामान से लेकर मशीनरी तक हर तरह का सामान मिलता है। इस बाजार में लोगों की भारी भीड़ और व्यापारिक गतिविधियों के चलते यहां हमेशा चहल पहल रहती है। लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने मार्केट की रंगत को ही बिगाड़ कर रख दिया है। कुछ दुकानदारों ने भी ठेला वालों की तरह रोड तक बिजनेस फैला दी है। जिस कारण निकलने वालों को मुश्किल होती है। मशीनरी की मेन मार्केट होने के कारण बरेली के आसपास के जिलों के साथ उत्तराखंड के थोक व्यापारी बड़ी संख्या में आते हैं। जिस कारण यहां पर अक्सर भीड़ रही है। यहां पर पार्किंग की भी कोई जगह नहीं है। जाम की समस्या का ये भी एक बड़ा कारण हैं।
रोड पर सजा दी शॉप
अवैध रूप से सडक़ों पर फैलाए गए सामान और दुकानदारों द्वारा कब्जा की गई जगह से बाजार की सडक़े संकरी हो गई है। इसके साथ ही वाहन चालकों द्वारा सडक़ किनारे पार्क किए गए वाहन जाम की समस्या को और बढ़ा देते है। बाजार में आने जाने वाले लोगों को इस जाम के कारण काफी परेशानी होती है। फेस्टिव सीजन और वेडिग़ सीजन के समय बाजार ज्यादा व्यस्त रहता है कभी कभी जाम से निकलने मे घंटो लग जाते है।
बनी रहती है जाम
कोहड़ापीर बाजार के दुकानदारों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आगे बढ़ाकर सडक़ पर फैलाना और बाजार की सडक़ों पर अतिक्रमण करना जाम की समस्या का मुख्य कारण बन गया है। दुकानदार अपनी दुकान तय सीमा से ज्यादा आगे बढ़ाकर लगाते है। इससे आधा रास्ता बन्द हो जाता है और पैदल यात्री वाहनों के लिए आवाजाही में परेशानी होती है। अतिक्रमण के कारण भीड़भाड़ वाले समय में सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इन अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन नहीं कर पाते हैं। जिस कारण मार्केट में समस्या बनी हुई है।
नहीं है पार्किंग
कोहड़ापीर बाजार यहां हर तरह का सामान मिलता है। अब अपनी अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के कारण लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है। यहां पर पार्किंग की कोई निश्चित व्यवस्था न होने से लोग अपने वाहनों को सडक़ों पर ही पार्क कर देते है। इससे बाजार की तंग गलियों में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों के लिए यह जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। सडक़ किनारे खड़े किए गए वाहनों से रास्ता इतना संकरा हो जाता है कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। शाम के समय जब बाजार में भीड़ सबसे ज्यादा होती है। तब यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लोग घंटो तक फसे रहते है इससे समय की बर्बादी होती है बल्कि व्यापार पर भी निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है। लेकिन यहां पर पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
रोजाना इस जाम से गुजरना मुश्किल होता जा रहा है। दुकानदारों का अतिक्रमण हटना चाहिए। ताकि सडक़ पर जगह बचें और वाहन आसानी से निकल सकें।
-शेरपाल सिंह
प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए अतिक्रमण से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है। बल्कि ग्राहक भी बाजार आने से कतराने लगे है।
-अनमोल सिंह
अतिक्रमण के कारण बाजार में खरीदारी करना मुश्किल हो गया है। न सही से चल सकते है, न गाड़ी पार्क कर सकते है।
- मनोज कुमार
दुकानदारों ने ही दुकानें आगे बढ़ा कर लगायी है, ताकि ग्राहक ज्यादा आये और खरीदारी करे लेकिन अब यह जाम का बड़ा कारण बन रहा है। प्रशासन को इसका हल निकलना चाहिए ।
- शोभित कुमार