बरेली ब्यूरो । अभी डेंगू का प्रकोप थमा नहीं है लगातार मरीजों की बॉडी में प्लेटलेट्स काउंट कम होने के चलते शहर की ब्लड बैंकों में सुबह से लेकर शाम तक मरीजों के तीमारदारों का जमावड़ा लग रहा है। हैरत की बात तो यह है कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ब्लड बैंक को महादनियों का इंतजार है इसका मुख्य कारण यह है कि यहां महज 17 यूनिट ब्लड ही बचा है।
इसलिए हो जाता है टोटा
बैंक प्रभारी के अनुसार जिला अस्पताल में एडमिट होने वाले अधिकांश मरीज ऐसे होते हैं जिनकी हालत गंभीर होती है लेकिन उनके पास डोनर नहीं होता है अधिकारी के आदेश पर उन्हें ब्लड देना होता है। जिस कारण रिजर्व ब्लड जो बैंक के पास होता है इसकी संख्या घट जाती है।
इतना बचा है ब्लड
ब्लड ग्रुप - संख्या
ए पॉजिटिव - 02
बी पॉजिटिव - 01
ओ पॉजिटिव - 10
एबी पॉजिटिव - 02
ए निगेटिव - 01
बी निगेटिव - 00
एबी निगेटिव - 00
ओ निगेटिव - 01
- टोटल यूनिट की संख्या - 17
दो माह से नहीं लगा कैंप
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ब्लड बैंक में पिछले दो माह से कैंप का आयोजन नही हो सका है लेकिन डेंगू के प्रकोप के चलते ब्लड की डेली डिमांड आने पर पूरी की जा रही है जिस कारण बैंक के पास ब्लड का टोटा हो गया है अब प्रबंधन समाजसेवी संस्थाओं से संपर्क कर ब्लड डोनेट करने की अपील कर रहे हैं।
वर्जन
बैंक में ब्लड यूनिट का टोटा है कई ग्रुप ऐसे हैं जिनका एक भी यूनिट रिजर्व नहीं हैं समाजसेवी संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है वहीं लोगों से अपील है कि जरुरतमंद मरीज को जीवनदान देने के लिए ब्लड डोनेट जरुर करें।
- डॉ। यूबी सिंह, इंचार्ज, ब्लड बैंक