(बरेली ब्यूरो)। शहर के बदायूं रोड को सिक्स लेन बनाने की जिम्मेदारी बीडीए ने भले ही ले ही लो। लेकिन अभी तक वहां के गड्ढों को भरने का ख्याल किसी को नहीं आया है। पब्लिक समस्याओं का शिकार हो रही है लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। रोजाना लोग गड्ढों में गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं इसके आगे बीडीए कॉलोनी है। इसमें एंट्री करने में ही पब्लिक के पसीना छूट जा रहा है।
गड्ढों की मरम्मत सताही
पिछले साल बदांयू रोड पर गड्ढे भरने का काम किया गया था लेकिन थोडे दिनों की बारिश में ही रोड फिर पहले जैसी हो गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से खानापूर्ति करने के लिए गड्ढों को भरा गया था। इसमें पहले कूडें और मिïट्टी से गड्ढे को भरा गया था लेकिन बारिश में फिसलन व कीचड़ होने से लोगों से राहगीरों को परेशानी होने लगी।
रोजाना होते हैैं हादसे
बदायंू रोड पर रोजाना लोग गड्ढों में गिरकर हादसों का शिकार होते हैैं। कई बार बाइक सवार लोग परिवार सहित गड्ढों में गिर जाते हैैं। इसी में कई बार दूधिया दूध के साथ गिर चुके हैैं। सईकिल सवारों के लिए तो यहां से गुजरना भी दूभर है। लंबे समय से हर रोज लोग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैैं जो कि जिम्मेदारों की संवेदनहीनता को दर्शाता है। इसमें कई बार बड़े-छोटे वाहन गिरकर पलटे हैैं। इस हद तक जिम्मेदारों की लापरवाही उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
नाले का कार्य भी अधूरा
बदायूं रोड पर ही लंबे समय से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। जो कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहों नालों के चोक होने की वजह से हाइवे पर पानी भर रहा है। हाइवे पर पानी भर जाने के बाद भी लंबे समय से उसका निकास नहीं हो पा रहा है। नाले का पानी ओवरफ्लो होने के बाद गलियों में पानी बैक हो रहा है। बदायंू रोड को पार करने के लिए पब्लिक को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।