-हरुनगला में चोरों ने ज्वैलरी शॉप में सेंध लगाकर दिया वारदात को अंजाम

-सोने के धोखे में गोल्ड प्लेटेड चांदी की ज्वैलरी चुरा ले गए

BAREILLY: बारादरी के हरुनगला में चोरों ने बड़ा हाथ मारने की उम्मीद से ज्वैलरी शॉप में सेंध लगाई। उन्होंने सारी ज्वैलरी उड़ा भी ली लेकिन बाद में उनकी सारी खुशी खाक में मिल गई होगी क्योंकि जो ज्वैलरी उन्होंने चुराई वह सोने की नहीं बल्कि चांदी की थी और उस पर बस गोल्ड की पॉलिश थी। ज्वैलर ने चोरी की तहरीर बारादरी थाना में दी है।

सेंध लगाकर घुसे दुकान में

श्रवण कुमार शर्मा हरुनगला में रहते हैं। हरुनगला में ही नकटिया नदी के पुल के पास उनकी ज्वैलरी शॉप है। श्रवण ने बताया कि फ्राइडे सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा था। वहां से करीब फ्भ् से ब्0 मंगलसूत्र की मालाओं के अलावा चांदी की गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी गायब थी। दुकान के पीछे की दीवार से ईटे निकली हुई हैं यानि कि चोर सेंध लगाकर दुकान में घुसे थे।

पहले भी हुई है चोरी

श्रवण का कहना है कि चोर करीब ख्0,000 रुपए की कीमत की म्00-700 ग्राम चांदी की ज्वैलरी ले गए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान खोले हुए आठ साल हो गए हैं। इस दौरान चोर तीन-चार बार सेंध लगा चुके हैं इसलिए अब रात में सोने की ज्वैलरी दुकान में नहीं रखते हैं। सिर्फ गोल्ड प्लेटेड चांदी की ज्वैलरी रखी रहती थी। चोरों ने इसी ज्वैलरी को असली ज्वैलरी समझा होगा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा।