-सिटी में चोरों ने चोरी का निकाला नया तरीका

-व्हीकल बाहर खड़ा करने से भी नहीं होता किसी को शक

>

BAREILLY: आपके घर के आसपास रात में व्हीकल की तेज आवाज आए तो सतर्क हो जाएं। आप सो गए तो शायद चोर आपकी नींद उड़ा देंगे। जी हां चोरों का चोरी का नया तरीका यही है। चोर घर और दुकानों के बाहर व्हीकल खड़ाकर के स्पीड करते हैं और इसी दौरान ताला चटका देते हैं। यह बात पुलिस की जांच में सामने अाई है।

आवाज में काम हो जाता आसान

बता दें कि व्हीकल की रेस की तेज आवाज में ताला या लॉक टूटने की आवाज सुनाई नहीं देती है। इससे चोरों का काम आसान हो जाता है और मौका पाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर देते हैं। कुछ दिनों पहले बारादरी पुलिस ने चोरी के आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया था। इससे वारदातों को अंजाम देने का खुलासा हुआ। वह अपने साथियों के साथ बाइक से चोरी करने जाता था। ताला तोड़ने के दौरान बाइक की रेस बढ़ा देते हैं।

पब्लिक समझती दुकानदार होगा

दूसरी ओर चोर दुकानों में चोरी करने के लिए रात में दुकान के बाहर व्हीकल खड़ा कर देते हैं और लॉक तोड़कर उसी व्हीकल में सामान लोड कर लेते हैं। इसकी वजह से भी लोगों को शक नहीं होता है क्योंकि पब्लिक समझती है कि रात में दुकानदार ही अपना सामान लोड कर रहा होगा।

ख्-------------

सेटेलाइट चौकी के पास दुकान चोरी

सिटी में अब कोई भी जगह चोरों से सेफ नहीं रह गई है। जिस सैटेलाइट चौकी के पास से पुलिस ने करीब क्ख् घंटे पहले बदायूं के चर्चित रेप कांड के आरोपी वीरपाल यादव को गिरफ्तार किया था उसी चौकी के पास पीलीभीत बाईपास पर चोरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। किसी को शक न हो इसलिए चोरों ने दुकान के बाहर ट्रक खड़ा किया और उसकी रेस की आवाज तेज कर दी। दुकान से करीब फ्ब् हजार रुपये नकद समेत भ् लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

स्कूटी खड़ी कर दी बाहर

नितिन जयसवाल, गोकुलपुर नकटिया में रहते हैं। उनकी सैटेलाइट के पास पीलीभीत बाइपास पर आजाद नगर में बालाजी बैट्री एंड मोटर्स नाम से शॉप है। नितिन ने बताया कि संडे शाम को वह दुकान बंद करके गए थे। मंडे सुबह करीब म् बजे पड़ोस में रहने वाले उमेश गुप्ता ने उन्हें फोन पर दुकान में चोरी होने की सूचना दी। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे। दुकान के अंदर लगा ग्लास टूटा हुआ था और अंदर खड़ी स्कूटी बाहर खड़ी हुई थी।

रात में देखा गया था ट्रक

दुकान के बाहर ट्रक के पहियों के निशान मिले हैं। पड़ोसी ने बताया कि रात में करीब ढाई बजे उन्हें एक ट्रक खड़ा हुआ दिखायी दिया था। ट्रक की बार-बार रेस तेज हो रहा था। हाइवे किनारे होने के चलते उन्हें इस बारे में कोई शक नहीं हुआ। शायद उसके बाद ही चोर सामान ट्रक में लोड कर फरार हो गए।