बैंक्वेट हॉल के बाहर से चोरी की थी बाइक
दोबारा बाइक चोरी करते वक्त पकड़ा गया रंगे हाथ
BAREILLY: बदायूं रोड स्थित सत्यम बैंक्वेट हॉल के बाहर से एक चोर ने बाइक चोरी की और बदायूं जाकर बेच दी। जब पकड़ा नहीं गया तो उसके हौसले और बुलंद हो गए। वह दूसरे दिन फिर वहीं बाइक चुराने पहुंच गया, लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह पकड़ा गया। सीसीटीवी में भी उसकी दोनों दिन की कारगुजारी रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने चोर को अरेस्ट कर लिया है। उसकी निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बाइक खरीदने वाले को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं एक दूसरे मामले बाइक चोरी के एक घंटे बाद बाइक वही खड़ी मिली।
बदायूं से आया चोरी करने
सुभाषनगर निवासी निशांत गुप्ता 7 मई को बदायूं रोड स्थित सत्यम बैंक्वेट हॉल में शादी में शामिल होने गए थे। रात में उनकी बाइक चुराते हुए नेकपाल कश्यप को पकड़ लिया गया। नेकपाल कबूलपुरा बदायूं का रहने वाला है। वह बदायूं से ही बाइक चोरी करने आया था। बाइक चोरी करते वक्त वह सीसीटीवी में भी कैद हो गया। यही नहीं उसने म् मई को भी बैंक्वेंट हॉल से एक बाइक चुराई थी।
चार चाबियां रखता था साथ में
पुलिस पूछताछ में नेकपाल ने बताया कि उसने चाबी बनाने वाले से हीरो हांडा मोटर साइकिल की चार चाबियां खरीदी थीं। दो चाबियां अपने पैंट में और दो मोजे में रखता था। मौके पर पहुंचकर वह सभी चाबियां बाइक में ट्राई करता था और जैसे ही बाइक खुल जाती थी, उसे लेकर फरार हो जाता था। म् मई को भी उसने बाइक चोरी की और बदायूं लेकर चला गया। बदायूं में जाकर उसने बाइक भ्000 रुपये में बेच दी। बाइक खरीदने वाले ने बाइक का आगे व पीछे का हिस्सा भी बदल दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके गैंग के बारे में पता लगा रही है।
एक घंटे में बाइक आई वापस
वहीं थर्सडे चोरी की बाइक एक घंटे बाद मौके पर सही सलामत खड़ी मिली। रवींद्रनगर निवासी एमआर अतुल वर्मा ने अपनी बाइक सिविल लाइंस स्थित आईडीबीआई बैंक के बाहर खड़ी की थी। क् बजे उनकी बाइक किसी ने चोरी कर ली। वह कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे तो वायरलेस से बाइक चोरी की सूचना फ्लैश की गई। पुलिस ने उन्हें एक बार फिर बाइक ढूंढने की भी सलाह दी। करीब एक घंटे बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे उनकी बाइक खड़ी हुई थी।