डेढ़ घंटे बाद पकड़ में आया चोर, दो साथी फरार
मेंटल हॉस्पिटल आवास में घुसे थे चोरी करने
BAREILLY: वेडनसडे रात मानसिक हॉस्पिटल की कालोनी में जमकर ड्रामा हुआ। तीन चोर चोरी के लिए कालोनी में घुसे लेकिन घर वालों के जाग जाने पर उन्हें अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया। दो चोर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक चोर ऊंची दीवार पर चढ़ गया। भागने के लिए उसने क्भ् फुट ऊंची दीवार से भी छलांग लगा दी लेकिन वह भाग नहीं सका। डेढ़ घंटे की लुकाछिपी के खेल के बाद उसे पकड़ लिया गया। ऊंचाई से कूदने पर उसके सिर व पैर में भी काफी चोटें आयी हैं। पुलिस गिरफ्त में आए चोर की पहचान उसैत बदायूं निवासी इब्राहिम के रूप में हुई है। वह किसी दूसरे प्रदेश का रहने वाला है।
नींद खुलने पर मचाया शोर
मेंटल हॉस्पिटल के वार्ड ब्वाय प्रकाश, हॉस्पिटल में ही बने आवास में रहते हैं। वेडनसडे रात करीब क्ख् बजे तीन चोर खिड़की के रास्ते उनके घर में घुस गए। खटपट होने पर उनकी नींद खुल गई तो उन्होंने शोर मचाना शुरू हो गया। शोर सुनकर दो चोर दीवार कूदकर भाग गया। इस दौरान मोहल्ले वाले भी जाग गए। एक चोर बचने के लिए क्भ् फुट ऊंची दीवार पर चढ़ गया और हॉस्पिटल के अंदर छलांग लगा दी। वह हॉस्पिटल के वार्ड में जाकर छिप गया। उसके सिर और पैर में भी चोट आयी। करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद उसे ढूंढ निकाला गया। फिर उसे पकड़कर थाना ले जाया गया। शुरुआत में पुलिस ने मानने से इंकार किया और मौके पर जाकर भी जांच की। लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया।
ख्----------------
दो बाइक चाेर गिरफ्तार
बारादरी पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद हुई हैं। पुलिस गिरफ्त में आए चोरों की पहचान आजाद नगर, बारादरी निवासी दीपक और बहेड़ी निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। दोनों बाइक चोरी करने के बाद फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते थे। दीपक एक साल पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उसके पास से नौ बाइक बरामद हुई थीं।