बरेली(ब्यूरो)। शहर में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए ट्यूजडे से अभियान शुरू किया। टीम ने कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान पहले से सूचना मिलने के कारण टीम के हाथ सिर्फ तिरपाल व बांस ही लगे। सैटेलाइट तिराहा पर की गई कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने कई ठेलों व स्टॉल्स को अपने कब्जे में ले लिया। इतनी मशक्कत के बाद भी निगम का अभियान पूरी तरह टांय-टांय फिस साबित हुआ, क्योंकि टीम ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती जा रही थी, फड़ों पर अतिक्रमणकारी दोबारा दुकानें सजाते जा रहे थे।
हो गए थे सावधान
कोतवाली से कुतुबखाना तक अतिक्रमण करने वालों को विभिन्न माध्यमों से निगम के अभियान की जानकारी पहले ही मिल गई थी। सूचना मिलने से अतिक्रमणकारी सावधान हो गए, जिससे जिला अस्पताल से लेकर कुतुबखाना तक टीम को फुटपाथ पर सिर्फ तिरपाल व बांस ही मिले। टीम उन्हें ट्रॉली में भरकर ले गई। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
लगता रहा जाम
निगम के अभियान के कारण जिला अस्पताल रोड पर बार-बार जाम लगता रहा। टीम के साथ बुलडोजर व ट्रैक्टर भी था। जिला अस्पताल रोड पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुतुबखाना पर कार्रवाई के दौरान भी पब्लिक को परेशान होना पड़ा।
फिर लगीं दुकानें
निगम की कार्रवाई का प्रभाव इस बात से लगाया जा सकता हैैं कि जिस स्थान पर निगम ने कार्रवाई की। उसी स्थान पर आधा घंटे के अंदर फिर से जाम लग गया। स्थिति यह थी कि निगम की टीम अतिक्रमण हटवाकर आगे जा रही थी। पीछे से अतिक्रमणकारी दुकान लगाते जा रहे थे। फुटपाथ पर लगी दुकानों पर फिर से लोगों की भीड़ लग गई, जिससे रोड पर एक बार पुन: पहले जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
टीम से हुई नोकझोंक
सैटेलाइट पर टीम सुबह ही पहुंच गई थी। लोगों ने अपनी दुकानों को लगाना ही शुरू किया था कि टीम ने आकर कार्रवाई करना शुरू कर दी। कार्रवाई होती देख हुए कई लोग ठेले लेकर वहां से खिसक लिए। इस दौरान बुलडोजर से कई ठेलों व स्टॉल्स को जब्त कर ट्रॉली में लोड किया गया। सैटेलाइट पर निगम की टीम ने जब अतिक्रमण हटाया तो लोग टीम से नोकझोंक करने लगे।
सीन-1, जिला अस्पताल रोड
जिला अस्पताल रोड पर निगम की टीम कार्रïवाई करते हुए कुतुबखाना तक पहुंची ही थी, उससे पहले ही जिला अस्पताल रोड पर लोगों ने दोबारा फुटपाथ व रोड पर दुकानें लगा दीं। ठेले वाले भी कुछ ही देर में रोड पर वापस आ गए।
सीन-2, सैटेलाइट तिराहा
यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की टीम सुबह ही पहुंच गई थी। बुलडोजर की सहायता से कई ठेले व अस्थाई दुकानों को ट्रॉली में रखकर ल जाया गया। निगम की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से फल व अन्य विक्रेता अपने ठेलों को लेकर भागते हुए नजर आए।
कहां से कहां तक कब चलेगा अभियान
27 अप्रैल : -चौपुला चौराहा से जिला पंचायत रोड होते हुए कुतुबखाना तक
28 अप्रैल : -पटेल चौक से सिकलापुर फर्नीचर मंडी तक
29 अप्रैल -नावल्टी से रोडवेज होते बरेली कॉलेज रोड तक
30 अप्रैल : कुमार टाकीज से सराय खाम तक
02 मई : पटेल चौक से चौपुला चौराहा तक
05 मई : कुतुबखाना चौराहे से बासमंडी साहू गोपीनाथ तक
06 मई : कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक
07 मई : कुदेशिया ओवरब्रिज से मिनी बाईपास रोड रेता बजरी
08 मई : साहू गोपीनाथ से श्यामगंज चौराहा तक
वर्जन
नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सडक़ पर लगाए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी।
-ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम