बरेली (ब्यूरो)। शहर में ठग बेखौफ होकर ठगी की घटना को अंजाम भी दे रहे हैं। ऐसा करके वे पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं। कंपनी का सेल्समैन बन कर दो ठगों ने शुक्रवार को पीलीभीत बाईपास के परवाना नगर में एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया। कैमिकल से घर के पुराने बर्तन चमकाने का झांसा देकर ठग ने महिला से गोल्ड ज्वेलरी झटक ली। ठग के घर से चले जाने के कुछ देर बाद महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई। इसके बाद उस ने पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी और पुलिस को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने आस-पास घरों में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चैक की तो दोनों ठग बाइक से जाते हुए दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस को ठगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस दौरान ठग युवकों ने इस मोहल्ले में दूसरे घरों पर जा कर भी लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

ऐसे दिलाया भरोसा
ठगी की घटना पीलीभीत बाईपास के छोटी बिहार एरिया में परवाना नगर में घटी। यहां ठगी का शिकार हुई टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार करने वाले गजेन्द्र की पत्नी मंजू। पीडि़त मंजू ने बताया कि सुबह 11 बजे से पहले ही किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा खोला तो एक युवक खड़ा था। युवक ने अपने को कंपनी का सेल्स मैन बताया और एक प्लास्टिक की बोतल दिखाकर कहा कि वह पुराने बर्तन चमकाने वाला कैमिकल बेचता है। उसने कहा कि वह कोई भी पुराना तांबे का बर्तन चमकाकर दिखा सकता है। युवक ने कोई भी तांबे का बर्तन लाने को कहा तो उसने एक छोटा तांबे का लोटा उसे दे दिया। उसने कुछ देर में ही लोटा चमका दिया।

सब पावडर का कमाल
ठगी का शिकार हुई मंजू ने पुलिस को बताया कि लोटा चमकाने के बाद ठग युवक ने उसके हाथ में लाल पावडर रखा। मौके पर मौजूद उसकी सास रूपा देवी के हाथ में भी वही पावडर रखा। ठग ने कहा कि इस पावडर से वह अपनी कोई भी ज्वैलरी चमका सकती हैं। इसके बाद वह कुछ समझ ही नहीं पाई और ठग ने उससे दो सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र ले लिया। उसने मुझे और सास को सम्मोहित सा कर दिया। इसके बाद ठग घर से कब गया उसे इसका भी अहसास ही नहीं हुआ। कुछ देर बाद जब वह अपने सुध में आई तो उसे समझ में आया कि युवक उसकी अंगूठी और मंगलसूत्र ले गया।

खंगाली सीसीटीवी रिकॉर्डिंग
दिनदहाड़े दो अंगूठी और मंगलसूत्र ठगी होने पर मंजू बदहवाश ही हो गई। इसके बाद उसने पड़ोस के लोगों को घटना के बारे में बताया। लोगों ने तुरंत ही ठगों को तलाशने की कोशिश की, पर उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली और उनकी फुटेज खंगाली। एक घर के फुटेज में दो ठग सफेद रंग की अपाचे बाइक से जाते हुए दिखाई दिए।

दूसरा ठग नहीं हो पाया कामयाब
बाइक से पहुंचे दोनों ठगों ने अलग-अलग घरों को निशाना बनाने की प्लानिंग की थी। बाइक खड़ी करने के बाद एक ठग ने महिला को अपना निशाना बनाया तो दूसरा ठग पास के ही दूसरे घर में गया। वहां गेट पर बैठे बुजुर्ग जैत सिंह को उसने दर्द निवारक तेल बेचने की बात कही। इसी घर के सीसीटीवी फुटेज में ठग की सारी हरकत और उसकी आवाज भी कैद हो गई। उसने अपने को एलोवेरा कंपनी का सेल्समैन बताया और दर्दनिवारक तेल बेचने की बात कही। इसके बाद ठग ने बुजुर्ग से अंदर से कटोरा मंगाया और उसमें तेल डालकर दर्द वाली जगह लगाने को कहा। इसी बीच ठग युवक ने बगल के घर का गेट भी खटखटाया। घर से निकली महिला से ठग ने दर्द निवारक तेल बेचने की बात कही। महिला ने उसे तवज्जो नहीं दी तो वह लौटकर फिर से बुजुर्ग के पास आ गया और घर के बाहर ही बैठ गया। यहां घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा होने और गेट पर पुलिस कलर की नेम प्लेट लगी होने से शायद वह ज्यादा कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

तहरीर में बताई अधिक ज्वैलरी
घटना के वक्त पीडि़त महिला के पति गजेंद्र घर पर नहीं थे। उस वक्त जब पुलिस ने महिला से घटना की तहरीर मांगी तो वह घबराहट के चलते तहरीर नहीं दे सकी। बाद में जब महिला के पति गजेन्द्र घर पहुंचे तो उन्होंने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। गजेन्द्र ने बताया कि गहने ठगे जाने से मंजू बहुत घबराई हुई थी। इसके चलते वह पुलिस को सही जानकारी नहीं दे सकी। जबकि ठग उससे सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र के अलावा और भी गहने ले गए हैं।

पुलिस बोल, बाहर के हैं ठग
घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस कहाना था कि ठगी करने वाले युवक लोकल के नहीं रहे होंगे। अगर वह लोकल के होते तो अपनी पहचान छुपाने के लिए कम से कम चेहरे पर मास्क जरूर लगाए होते। दोनों युवक इतने बेखौफ थे कि उन्हें यहां घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड होने की भी चिंता नहीं थी। सीसीटीवी में वह बाइक से जाते हुए दिखाई तो दे रहे हैं, पर वह भी बिना नंबर की है। इससे पुलिस के ठगों तक पहुंचना भी बहुत आसान नहीं है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि घटना की तहरीर मिल चुकी है। ठगों की तलाश हो रही है। जल्दी ही दोनों पकड़ में आ जाएंगे।