बरेली (ब्यूरो)। ट्रेन के जनरल कोच के पैसेंजर्स को अब रेलवे मात्र 20 रुपये में फूड पैक उपलब्ध करा रहा है। यह सुविधा आईआरसीटीसी की ओर से बरेली जंक्शन पर भी शुरू कर दी गई है। यहां अभी प्लेटफॉर्म नंबर वन पर किफायती भोजन के दो स्टॉल शुरू किए गए हैैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने फ्राइडे को पैसेंंजर बनकर खाने का एक पैकेट खरीदा। जब यह किफायती खाना खाया तो उसमें खाने की गुणवत्ता उसकी कीमत जैसी किफायती ही मिली। जबकि रेलवे का दावा है कि इसमें स्वाद के साथ ही गुणवत्तापूर्ण खाना पैसेंजर्स को दिया जा रहा है।

गुणवत्ता भी जरूरी
रेलवे की ओर से किफायती खाने के स्टॉल सीमित स्टेशन्स पर ही संचालित किए जा रहे हैैं। बरेली जंक्शन भी इन्हीं में से एक है। यहां यूं तो हर प्लेटफार्म पर दो किफायती भोजन के स्टॉल लगने हैं, पर अभी एक ही प्लेटफार्म पर यह स्टॉल लगाए गए हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में 20 रुपए के छोले-चावल वाला पैकेट न तो गुणवत्ता में खरा उतरा और न ही स्वाद में। इसमें जो छोले की सब्जी थी वह वास्तव में आलू की सब्जी थी, जिसमें आलू भी कच्चे निकले। इस पैकेट में चम्मच तक नहीं था। खाने की क्वालिटी के बारे में वेंडर को बताया तो उसने कहा, जो है, जैसा है यही है।

आधा अधूरा प्लान
रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जल्दबाजी में यह योजना इंप्लीमेंट कराई गई है। इस कारण व्यवस्थाएं उतनी बेहतर नहीं हो सकी हैं। रेलवे के पास स्टॉल संचालन के लिए सीमित वेंडर्स हैैं। ऐसे में पैसेंजर्स को अपेक्षाकृत बेहतर सुविधा देना थोड़ा मुश्किल होगा। वहीं तीन रुपए के पानी के लिए भी अब तक कोई प्लान नहीं बना है कि पैसेंजर को तीन रुपए में किस तरह का पानी दिया जाएगा। क्या वह बॉटल पैक्ड होगा या फिर अन्य तरह का। इस को लेकर संचालक भी कंफ्यूजन में हैै।

जनरल कोच के सामने लगे स्टॉल
किफायती खाने के यह स्टॉल्स ट्रेन के जनरल कोच के सामने लगाए जा रहे हैैं। इससे पैसेंजर्स को खाना खरीदने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बरेली जंक्शन पर शुरुआती तौर पर चार स्टॉल लगाए जा रहे हैैं। आगे चलकर आठ स्टॉल तक इसका विस्तार किया जा सकता है।

किफायती पैकेट 20 रुपए का
ट्रेन के सामन्य कोच में अक्सर सुïिवधाओं का अभाव देखने को मिलता है। इन कोचेज में खाने-पीने की चीजें आसानी से मुहैया कराने के लिए रेलवे की ओर से इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। पैसेंजर्स को मात्र 20 रुपए में सात पूड़ी, आलू की सब्जी और आचार दिया जा रहा है। जंक्शन पर लगाए गए स्टॉल्स पर अब इनकी बिक्री भी शुरू हो गई हैै।

अन्य डिशेज भी उपलब्ध
रेलवे के इस स्टॉल पर सिर्फ 20 रुपए का खाना ही नहीं बल्कि कॉम्बो भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें 50 रुपए में राजमा चावल, छोले चावल, मसाला डोसा, छोले-भटूरे, पावभाजी और खिचड़ी जैसी डिशेज भी प्रोवाइड कराई जा रही हैैं। इसमें 350 ग्राम तक कोई भी चीज 50 रुपए में ली जा सकती है। सामान्य कोच के पैसेंजर्स के लिए स्टॉल में मिलने वाली सुविधाओं में तीन रुपए में एक गिलास पानी भी शामिल है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा को फिलहाल सीमित स्टेशन्स पर ही इंप्लीमेंट किया गया है।

सभी स्टॉल पर 15 पैकेट किफायती
जनरल पैसेंजर्स के लिए किफायती भोजन सिर्फ किफायती स्टॉल पर ही उपलब्ध नहीं होगा, बल्कि यह किफायती पैकेट सभी स्टॉल पर मिलेंगे। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने प्लेटफार्म के सभी स्टॉल संचालकों को निर्देेशित किया है कि वह अपने पास हर वक्त 15 किफायती भोजन के पैकेट भी मौजूद रखें।

बोले अधिकारी
सामान्य कोच के पैसेंजर्स के लिए किफायती खाने की सुविधा शुरू की गई है। फिलहाल एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्टॉल संचालित किए जा रहे हैैं, धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा।
भानू प्रताप सिंह, स्टेशन सुप्रीटेंडेंट