बरेली (ब्यूरो)। गोतस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने पिछले आठ माह में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट की लगातार कार्रवाई की है। कई गोतस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही सैकड़ों गोतस्करों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। लगातार कार्रवाई के बाद भी गोतस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं गोवंश के अवशेष मिल रहे हैं। छह सितंबर को गोतस्करों ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव आदलपुर में गोकशी की थी। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात तस्करों को शेरगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। वहीं देवरनियां पुलिस ने एक तथा भोजीपुरा पुलिस ने दो गोतस्करों को अरेस्ट किया। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

अब तक हुई कार्रवाई
जिले में गोतस्करी व गोकशी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले आठ माह में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज व एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में देहात के थानों पर 30 गोतस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत सात अभियोग पंजीकृत किए गए। 14 गोतस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 83 गोतस्करों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करते हुए 219 गोतस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा एक पशु तस्कर रहीश पुत्र सद्दीक निवासी कुंवरगढ़ा कस्बा सेंथल थाना हाफिजगंज को पशु-तस्कर माफिया घोषित करने के बाद 30 लाख की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।

छह सितंबर की घटना
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव के आदलपुर निवासी चेतराम पुत्र रामचरन के खेत के पास छह सितंबर को गोतस्करों ने गोवंश की हत्या कर मांस ले गए थे। चेतराम खेत पर पहुंचा तो खेत में गोवंश के अवशेष पड़े देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदवाकर दबा दिया। पुलिस ने जगवीर सिंह पुत्र रिछपाल सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गोतस्करों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर बहेड़ी पुलिस ने शेरगढ़ रोड से कूड़े के ढेर के पास से सात गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने छह सितंबर को गांव आदलपुर में गोवंश का कटान करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने अपने नाम मोहम्मद वासिफ पुत्र मोहम्मद वाहिद, सगीर उर्फ छोटे पुत्र मोहम्मद जमा खां निवासी ग्राम मण्डनपुर जनूबी थाना बहेड़ी, रिजवान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना बहेड़ी, मोहम्मद इस्लाम पुत्र जलील अहमद निवासी मोहल्ल शेखुपुर थाना बहेड़ी, मोईन खान उर्फ मुन्ना पुत्र इशरत अली निवासी ग्राम मण्डनपुर जनूबी थाना बहेड़ी, अय्यूब पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी मोहल्ला टांडा थाना बहेड़ी व सानू पुत्र लईक अहमद निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर थाना बहेड़ी बताया। वहीं देवरनियां थाना पुलिस ने एक और भोजीपुरा पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया।

ये उपकरण हुए बरामद
पुलिस ने पकड़े गए गोतस्करों के कब्जे से पांच छुरी, दो गंडासा, एक रेती, पांच रस्सी व पन्नी आदि सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों पर अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर एक्ट, गोवध अधिनियम समेत कई-कई मुकदमें दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम
गोतस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पिन्टू कुमार, उपनिरीक्षक विपिन तोमर, हेडकांस्टेबल, सतवीर सिंह, कांस्टेबल अभिषेक भाटी, कांस्टेबल मोहम्मद आसिफ, कांस्टेबल अनुज अत्री, कांस्टेबल वीरपाल, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार व विपिन कुमार आदि शामिल रहे।


फैक्ट एंड फिगर
30 गोतस्करों पर आठ माह में हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
14 गोतस्करों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
07 मुकदमे गैंगस्टर के हुए दर्ज
83 पर लगाई गई गुंडा एक्ट
219 गोतस्करों को भेजा गया जेल
10 गोतस्कर गुरुवार को किए गए अरेस्ट

वर्जन
बहेड़ी पुलिस ने गुरुवार को आदलपुर गांव में गोकशी करने वाले सात गोतस्करों को अरेस्ट कर लिया। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात