बरेली(ब्यूरो)। बदायूं रोड हाईवे को सिक्स लेन करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नाले का निर्माण भी यहां पर हो रहा है। इस सबके कारण गलियों में जलभराव होने लगा था। इस न्यूज को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने हाईवे निर्माण से गलियों में जलभराव शीर्षक से पब्लिश किया था। इस पर जिम्मेदारों की नींद खुली। इंपैक्ट यह हुआ कि फ्राईडे को बदायंू रोड स्थित बाला जी नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर भरा हुआ पानी निकाल दिया गया। इसके साथ ही गली में मिट्टïी डालकर अस्थाई रास्ते का निर्माण भी कर दिया गया। कार्य शुरू होने से स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई दिए। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों ने भी आईनेक्स्ट को धन्यवाद कहा।

भरा था गंदा पानी
बाला जी मंदिर के मुख्य मार्ग के साथ ही अन्य गलियों में नाले का पानी भरा हुआ था। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर थर्सडे को करगैना के ग्राम प्रधान से बात की गई थी तो उन्होंने बीडीए द्वारा समाधान कराए जाने की बात कही गई थी।

बीमारियां फैलने का था खतरा
दरअसल यहां पर खोदे गए गड्ढे की वजह से हाईवे पर भरा हुआ पानी बैक हो रहा था। इसके कारण क्षेत्र की गलियों में जलभराव होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ था।

हो रहे थे हादसे
इस रोड पर भरे हुए गंदे पानी में कई बार गिरकर लोग चोटिल हो चुके है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायतें भी की थीं। लेकिन, जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।


बोले लोग- थैंक्स डीजे आई नेक्स्ट
लोगों को काफी समय से जलभराव की वजह से परेशानी हो रही थी। लेकिन, अब मिट्टïी पडऩे से थोड़ी राहत मिली हैै। इसके लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का धन्यवाद।
- जितेंद्र

जिम्मेदारों को पब्लिक की परेशानी समझते हुए कार्य करने की जरूरत है। गली की सफाई लगातार की जाए तो ठीक होगा। नालियों की सफाई समय से होने से बीमारियों के फैलके का खतरा कम हो जाता हैै।
-खेमराज