बरेली(ब्यूरो)। इज्जतनगर के गांव पहाडग़ंज में बुधवार की रात कच्छा बनियान गिरोह ने अधिवक्ता के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। लूट के बाद जाते समय दंपति ने बदमाशों का पीछा किया तो उन पर फायर झोंक दिया। जिसमें अधिवक्ता व उनकी पत्नी बाल-बाल बची। डकैती की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और कॉबिंग कर बदमाशों की तलाश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जाली काटकर घर में घुसे
इच्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव पहाडग़ंज निवासी नितिन जैन पुत्र जागेश्वर कुमार जैन अधिवक्ता है। बुधवार की रात वह पत्नी सरिता जैन व बेटे के साथ सो रहे थे। दूसरे कमरे में उसकी मां विमला जैन सो रहीं थी। देर रात में कच्छा बनियान गिरोह के बदमाश गेट की जाली काटकर घर में घुस आए और नितिन को बंधक बना लिया। बदमाशों ने पैसे और जेवरात की जानकारी मांगी तो आहट होने पर नितिन की पत्नी की आंख खुल गई। उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट सिर में मारकर उसे घायल कर दिया। बदमाश उनके घर से करीब दस हजार की नकदी, सोने और चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। नितिन ने पत्नी सरिता के साथ बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर दो फायर कर दिए, जिसमें वह बाल-बाल बचे। पीडि़त ने पुलिस को डकैती की सूचना दी तो हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

तेरे लिए नहीं आए थे, शराब के पैसे दे
अधिवक्ता को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने कहा कि हम तुम्हारे लिए नहीं आए थे। लेकिन अब तुम शराब के पैसे दो। हम चले जाएंगे। इसके बाद अधिवक्ता ने इशारा कर अपने पर्स की जानकारी दी थी। इसी दौरान उनकी पत्नी की आंख खुल गई थी। उन्होंने विरोध किया तो उसे तमंचे की बट से घायल कर दिया।

तीन अन्य घरों को भी बनाया निशाना
अधिवक्ता नितिन के घर के अलावा बदमाशों ने गांव की ममता पत्नी संतोष के घर से एक हजार रुपए चोरी कर लिए। जोगेन्द्र कुमार के घर में नकब लगाने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिल। वहीं गांव के ही विक्रांत के घर के ताले भी तोड़ डाले लेकिन घटना का अंजाम नहीं दे पाए।

नहीं दी लॉकर की चाबी
जयंत ने बताया कि सोने की चेन टूट गई थी, उसे बनवाना था। लिहाजा, अलमारी पर ऊपर ही कपड़ों के पास रख दिया था। रुपये भी ऊपर ही थे। लॉकर की चाबी अलग थी। उसे में सभी जेवरात रखे थे। कहा कि लॉकर की चाबी न देने पर बदमाशों ने दुस्साहस शुरू कर दिया। इस पर पत्नी ने विरोध किया तभी बदमाशों ने हमला कर दिया।

वर्जन
बदमाशों ने अधिवक्ता के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। बदमाश कच्च्छा बनियान पहने बताए जा रहे हैं।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी