नाटक : द पोस्ट ऑफिस
लेखक : रवींद्र नाथ टैगोर
निर्देशक : प्र्रवीण शेखर
कलाकार : सृष्टि, नीलम, राजू चौहान, अजय चौहान, अनिरुद्ध सिंह, पप्पू वर्मा, दानिश
प्रतीक्षा में निकले प्राण
प्रस्तुत नाटक डाकघर का प्रमुख पात्र अमल एक भयंकर अज्ञात बीमारी से ग्रसित है। फिर भी उसके भीतर जीवन को निकट से देखने की और लगातार सीखने की घोर लालसा है। जीवन के इन अंतिम क्षणों में कैसे एक-एक पात्र वैद्य, पहरेदार, सुधा, चौधरी व दही वाली के साथ बिताए पलों की यादें मन में संजोए और राजा से मिलने वाली चिट्ठी की प्रतीक्षा करते-करते जीवन की साधना का ये परम साधक चिर निंद्रा में लीन हो जाता है। ठीक वैसे ही नाटक के अंत में जानस कार्जेक 192 मासूम बच्चों के साथ जीवन के गूढ़ रहस्यों को खोजने के लिए खुशी-खुशी गैस चैम्बर में विलीन हो जाता है।
Today,s show
नाटक चेखव की दुनिया
समय शाम 6:30 बजे
स्थान आईएमए ऑडीटोरियम
कलाकार सुनील उपाध्याय, प्रसन्ना जोशी, मधुमिता, रजनीबाला