- वेडनसडे रात डिलीवरी देकर लौटते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने जाट रेजिमेंट के पास लूटी थी पिकअप

- तीन बदमाश समेत कंपनी के पुराने ड्राइवर को रिपोर्ट दर्ज कर कैंप पुलिस ने जेल भेज

बरेली: जांट रेजिमेंट के पास वेडनसडे को हुई पिकअप और नकदी लूट में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। लूट की साजिश नमकीन कंपनी के पुराने ड्राइवर ने रची थी। तीनों बदमाशों समेत पुराने कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने थर्सडे को सभी को जेल भेज दिया।

यह है पूरा मामला

सुभाषनगर क्षेत्र के करगैना निवासी अबरार अहमद दीवान कलस नमकीन कंपनी में ड्राइवर का करते हैं। वेडनसडे शाम वह लखीमपुर से नमकीन की डिलीवरी देकर लौट रहे थे। लौटते वक्त जाट रेजिमेंट के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी पिकअप में टक्कर मारकर उन्हें रोक लिया। रुकते ही दो बदमाश उन्हें पीटने लगे, जबकि तीसरा पिकअप लेकर भाग निकला। पीछे से आ रही एक अन्य कार के ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो सब अलर्ट हो गए। चेकिंग के दौरान पुलिस ने डोहरा रोड पर डेलापीर गौटिया के समर और हाथरस की लेवर कॉलोनी के राहुल को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे बदमाश संजयनगर निवासी मोहित को भी दबोच लिया।

यह सामान हुआ बरामद

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि कंपनी में पहले ड्राइवरी करने वाले विष्णुधाम कॉलोनी के कृष्णपाल उर्फ केपी ने लूट की साजिश की थी। इसके बाद मौके देखकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया पिकअप ट्रक, करीब 28 हजार रुपये, दो चाकू व एक तमंचा भी बरामद किया। कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।