(बरेली ब्यूरो)। लोगों की दिक्कतों से लगता है नगर निगम का कोई राब्ता नहीं है। इसलिए बरेलियंस के बार-बार शिकायत करने के बाबजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर निगम ने बरेलियंस को उनकी समस्या के साथ ही छोड़ दिया है। शहर में नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैैं। वहीं स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। सिविल लाइंस में पटले चौक से चौकी चौराहा रोड पर एक महीना पहले नाला निर्माण का काम शुरू हुआ जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। काम की धीमी रफ्तार से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।

लोग गिरकर हो रहे घायल
शहर में जगह-जगह नालों के लिए गड्ढे खोद कर डाल दिए गए हैं। गड्ढों को खोदने के बाद बेरिकेडिंग भी नहीें की गई है। रात को कई बार राहगीरों को गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता है और वो हादसे का शिकार हो जाते हैैं। दुकान में काम करने वालेे भी फिसलकर इसमेें गिरकर घायल हो रहे हैं।

नहीं हो रही कोई सुनवाई
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सडक़ को महीनों पहले खोदा गया है। लेकिन कार्य को अभी तक नहीं पूरा किया गया है। जिम्मेदारों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन सुनवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। नालों पर अखिरी बार सेफ्टी के नाम पर अमित शाह के आने के समय इस के आस पास लकड़ी लगाकर बेरिकेडिंग की गई थी।

ढह रहे चबूतरे
स्थानीय लोगों के मुताबिक सडक़ को खुदे हुए लंबा समय हो गया है। लेकिन कार्य आगे नहीं बढऩे के कारण आसपास की मिट्टïी ढहने लगी है। जिससे लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी हो रही है। साथ ही हादसा होने का डर बना रहता है।

खुद कर दी बेरिकेडिंग
लोगों की शिकायत पर जब उचित कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने अपनी सेफ्टी के लिए रस्सी बांधकर बेरिकेडिंग कर ली हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को किस ईमानदारी से निभा रहे हैैं।

हो सकता है बड़ा हादसा
यहां पर बने अधूरे नाले में सरिया बाहर निकली हुई है और कोई बेरिकेडिंग भी नहीं लगी हुई है। जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। यहां पर खुदे गड्ढे कारण फर्श के ढहने का खतरा बना हुआ है। रस्सी सेे स्थानीय लोगों ने बेरिकेडिंग कर दी है।

लोगों की बात


दुकान के बाहर ही सडक़ को खोद दिया गया है। इसकी बेरिकेडिंग तक नहीं की गई है। शाम के समय दुकान के बाहर निकलने के दौरान पैर फिसलने से गिर गए जिससे पैर में गंभीर चोट आ गई है। जिम्मेदारों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
-बाबूराम, घायल


रात के समय में लोगों को यहां से गुजरने के दौरान सडक़ पर खोदे गए गड्ढे नहीं दिखते हैं और कई बार वे हादसे का शिकार हो जाते हैैं। कोई बेरिकेडिंग न होने की वजह से राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
-विपिन, राहगीर

जनता की सुविधा की ओर जिम्मेदारों की विशेष रुचि नहीं दिखती है। कार्य को लंबे समय तक खींचना और लापरवाही से काम करना इस बात की पुष्टी करता है। लोगों की सुविधा का ध्यान रखने की जरूरत है।
-श्रीपाल, राहगीर

जिम्मेदारों को इसको लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है लोग इन गड्ढों में गिर रहे हैैं। मिट्टïी सडक़ के किनारे पड़ी है। कोई बेरिकेडिंग भी नहीं लगी हैै। इतनी लापरवाही हादसे को दावत देने के लिए काफी है।
-तारादेवी, राहगीर

कार्य समय से पूरा नहीं होने की वजह से सेल कम हो गई है। नाले मे सरिया निकली हुईं है। कभी भी लोगों के उसमें गिरने से हादसा हो सकता है। नाले में जलभराव से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
-बरखा गंगवार, व्यापारी

नाले निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों से संबंधित समस्या की जानकारी प्राप्त हुई है। टीम भेजकर समस्या का निदान किया जाएगा।
-भूपेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी