बरेली(ब्यूरो)। हमारी संस्कृति कहती है, यथा राजा तथा प्रजा, यानी जैसा राजा होगा उसकी प्रजा भी वैसी होगी। सनातन धर्म में लिखा है कि प्रजा के पाप व पुष्य का 25 प्रतिशत भागीदार राजा होगा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बातें कर रही है। सरकार की योजनाएं गरीबों तक पहुंचाने में हम कोई भेदभाव नहीं कर रहे। सभी को बराबर की सुविधाएं दी जा रही हैं। बावजूद इसके कुछ लोग देश के विकास में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह ठीक वैसे चूहे की भांति हैं जो अन्न तो हमारा खाकर मोटे हो रहे हैं और कालीन भी हमारी ही कुतर रहे हैं।


मनोहर भूषण इंटर कालेज के मैदान में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में यह बातें प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा, आरोप लगते हैं कि हम धर्मवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद का पक्ष लेते हैं, जो सही नहीं है। सरकार की योजनाओं का 40 प्रतिशत लाभ उन्हें मिल रहा है जिन्होंने 95 फीसद वोट हमें नहीं दिए। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बोले कि स्मार्ट सिटी, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का निशुल्क इलाज, पीएम आवास समेत तमाम योजनाएं बिना भेदभाव सभी को दी जा रही हैं। बोले, प्रधानमंत्री ने विदेश में भी भारतवर्ष का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व देश का माहौल अच्छा है। फैक्ट्रियां आसानी से लग रही है, रात को भी युवतियां सुरक्षित हैं। लोगों से सही माहौल में आगे बढऩे का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन अधीर सक्सेना ने किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, वन राज्य मंत्री डा। अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा। केएम अरोड़ा, महापौर डा। उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डा। राघवेंद्र शर्मा, डा। डीसी वर्मा, डा। एमपी आर्य, प्रशांत पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य, महानगर प्रभारी पंकज गुप्ता, गुलशन आनंद, बंटी ठाकुर, पवन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

राहुल और अखिलेश पर साधा निशाना
केबिनेट मंत्री ने अपने भाषण में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। बोले, 15 दिन पहले एक नेता विदेश में कह रहे थे कि भारतवर्ष में प्रजातंत्र समाप्त हो रहा है। वह नेपाल में रात में सूट पहनकर कह देते तो मान लेते लेकिन दिन में अमेरिका में कोई इस तरह कहे, यह उचित नहीं है। कहा, सपा के नेता ने ही बुलडोजर बाबा नाम दिया, जिस पर भाजपा ने चुनाव जीत लिया। अखिलेश यादव पर इशारा करते हुए बोले, उनके पिता ने कल्याण ङ्क्षसह के साथ चुनाव लड़ा और उनकी मृत्यु पर वह फूल चढ़ाने भी नहीं गए। बोले, पुराने समय में दीवार फाडक़र भगवान नृङ्क्षसह निकलते थे, अब खंभों से &यलक्ष्मी&य पैदा हो रही है।

त्रेता और द्वापर युग से की तुलना
बोले, एक बार फिर देश विश्व गुरु बनने की ओर है। त्रेता युग का प्रसंग सुनाकर बोले, तब हनुमान जी ने बूटी से लक्ष्मण जी की जान बचाई थी। इसी तरह कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाखों लोगों की जान बचाई। बोले, योग करने से रोग दूर होंगे। कृष्ण रास लीला की मुख्य लीला सखा के पैर धोने का प्रसंग सुनाया। बोले, मोदी जी ने भी कुंभ मेले के बाद सफाई कर्मियों के पैर धोए थे।

भाजपा ने एक्सप्रेस वे बनाए तो गरीबों को पक्के घर भी दिए
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना से सभी को लाभ मिल रहा है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार द्वारा सीधा लाभ मिल रहा है। बोले, भाजपा ने एक्सप्रेस वे तो बनाए साथ ही गरीबों को पक्के घर भी दिए। प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी संतोष ङ्क्षसह ने कहा कि केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसे लाभार्थियों को इसके विस्तार से जानकारी मिल सके।