बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव और वेडिंग सीजन का आगमन होने वाला है। यह सीजन कारोबार के लिए गोल्डन अपॉचुनिटी लेकर आता है। कारोबारियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। शहर में कोहाड़ापीर से लेकर कुतुबखाना और जिला अस्पताल रोड मार्केट के कारोबारी ऐसे में भी खासे मायूस हैं। उनका कहना है कि फ्लाइओवर निर्माण के चलते कहीं शटरिंग से रास्ता बंद है तो कहीं रोड खुदी पड़ी है। इससे लोगों का आवागमन भी पूरी तरह बंद है। बाजार में खरीदारों के नहीं पहुंचने से कारोबारी पहले ही परेशान हैं। उनका कहना है कि इस पुल निर्माण के चलते बीते एक साल से कारोबार 50 से 70 परसेंट तक सिमट गया है।
दुकानदार हो रहे परेशान
पुल निर्माण के चलते कुतुबखाना बाजार का बुरा हाल है। यहां हर तरफ की सडक़े खुदी पड़ी हंै। कारोबार ठप होने से दुकानदार काफी परेशान हैं। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान ही नहीं खोल रहे है। उनका कहना है। कि कस्टमर आते ही नहीं हैं तो शॉप खोल कर क्या करें। इस एक साल में तो घर भी चलाना मुश्किल हो गया है।
सडक़ों का चल रहा काम
कुतुबखाना फ्लाइओवर निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाना था। दुकानदारों का कहना है कि अब तो 2023 दिसंबर तक भी निर्माण कार्या पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है। यहां सडक़ें बनाने के लिए खोदाई का काम शुरू कर दिया है। इस कारण यहां जगह-जगह सडक़ों को बैरीकेड कर दिया गया है। इस वजह से शॉपिंग के लिए कोई आता ही नहीं है। बहुत ही कम लोग शॉपिंग के लिए आते हैं। दुकानदारों का कहना है कि यहां हर दिन कोई न कोई चोटिल होता है।
सबसे पॉपुलर मार्केट
कुतुबखाना शहर का सबसे पुराना और पापुलर मार्केट है। यहां कई होलसेल के कारोबारी हैं। बाहर से कारोबारी यहां जरूरत का सामान खरीदने आते हैं। दुकानदारों का कहना है कि व्यापारी ही नहीं, कई जिले के कस्टमर भी यहां से कपड़ा खरीद कर ले जाते हैं। देहात के भी काफी ग्राहक शॉपिंग करने आते हंै। दुकानदार बोले कि फेस्टिव सीजन में हर साल रौनक रहती थी, पर अब कस्टमर बहुत ही कम आते हैं।
वाहनों का भी आना-जाना बंद
कुतुबखाना पर शॉपिंग करने वाले वालों को सबसे अधिक मुश्किल वाहनों की हो रही है। रास्ता बंद होने से यहां लोग पैदल भी नहीं आ पा रहे हैं। यहां वाहनों की आवाजाही बंद होने से भी लोग खरीदारी को नहीं आ रहे हैं।
नया माल हो गया पुराना
कुतुबखाना एरिया के व्यापारियों का कहना है कि निर्माण के कारण यहां इतनी धूल उड़ रही है कि, दुकानों में रखा नया माल भी पुराना सा लगता है। इससे बिक्री नहीं हो रही है। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते दुकानदारों को कराड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।
बोले दुकानदार
मेरी यहां पर 20 साल से शॉप है। फ्लाइओवर बनने से आम आदमी को कोई फायदा नहीं है। सवा साल हो गए हमें दुकान पर धूल फांकते हुए। इससे हमारी दुकान पर सभी समान बुरी तरह से धूल में गंदा हो गया है। हमें हर रोज घाटा हो रहा है, पर इससे किसी को कोई वास्ता नहीं है।
फिरोज अंसारी, दुकानदार
कस्टमर शॉपिंग के लिए यहां कैसे आएं, हर तरफ तो रास्ता बंद है। फ्लाइओवर का काम पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक साल का काम दो साल में भी पूरा नहीं होगा। कारोबार लगभग 50 परसेंट लॉस में है। जो ग्राहक आते भी हैं तो उन्हें धूल मिट्टी का समाना करना पड़ रहा है। इससे दुकानदार सांस के मरीज तक हो गए हैं।
अनिल, दुकानदार
पहले से अब के कारोबार पर 50 परेसेंट का घाटा हुआ है। सभी तरफ से रोड बंद कर दिए हैं। कई जिले से लोग यहां शॉपिंग करने आते थे, लेकिन अब नही आ पा रहे हैं। सडक़ों की खोदाई के बाद मलबे को भी रोड पर छोड़ दिया है। हर तरफ मुसीबत ही मुसीबत है। उम्मीद है कि दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा।
विजय, दुकानदार