बरेली (ब्यूरो)। पुलिस लाइन के सभागार में दारोगा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन माध्यम से चयनित पुलिस अभ्यर्थियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में आप पुलिस के गणवेश में पहने हुए नजर आएंगे। इस दौरान आपको को जो डंडा दिया जाएगा, उसका इस्तेमाल करने से पहले दिल से जरूर सोंचे। संवेदनशीलता से इस पेशे में विचार करने और काम करने की जरूरत होती है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि सरकारी नौकरी के बाद भी पढऩे-लिखने की आदत को जारी रखें।

194 को दिए नियुक्ति पत्र
बरेली परिक्षेत्र के 194 उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय पद के अभ्यर्थियों को रविवार को पुलिस लाइन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बुलाया गया था। जिसमें पांच अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भेजा गया था। जबकि 189 अभ्यर्थियों को बरेली पुलिस लाइन सभागार में मुख्य अतिथि एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ। राकेश सिंह और एससपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। पुलिस लाइन में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से लखनऊ के साथ ही अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। सबसे पहले लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की सराहना की।

38 महिला और 151 पुरुष अभ्यर्थी
इसके साथ ही नए भर्ती हुए अभ्यर्थियों के आने से इसे और मजबूत होने की बात कही। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश सभी अभ्यर्थियों को सुनाया गया। कार्यक्रम में बरेली मंडल के चार जनपदों के 189 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। जिसमें बरेली के 96, बदायूं के 30, पीलीभीत के 35 और शाहजहांपुर के 28 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। जिसमें 38 महिला और 151 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए। साथ ही पीएसी के लिए चयनित सात प्लाटून कमांडर और एक अग्निशमन अधिकारी द्वितीय को भी नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ। राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, एएसपी चंद्रकांत मीना समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीओ प्रथम श्वेता यादव और व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह ने की।

प्रधानमंत्री के संबोधन में बजी तालियां
पुलिस लाइन में नियुक्ति पत्र लेने आए अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मानवता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पीएम ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ की। पीएम के संबोधन को सुनने के दौरान कई बार अभ्यर्थियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पीएम के द्वारा प्रदेश को एक्सप्रेस-वे प्रदेश के संबोधन में भी जमकर तालियां बजी।