खास-खास
2-वर्षीय है बीएड
6,67,456 अभ्यर्थियों ने बीएड के लिए किया है आवेदन
2,95,095 इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या
3,72,360 महिला अभ्यर्थियों की संख्या
77,265 अधिक हैं पुरुषों की तुलना में महिलाएं
1-थर्ड जेंडर ने भी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए किया है अप्लाई
25-जून से अभ्यार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
20-मई तक लिए गए थे ऑनलाइन आवेदन
6-जुलाई को होगी यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
10-से 25 अगस्त तक होगी काउंसिंलग
बरेली(ब्यूरो)। बीएड डिग्री करने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक क्रेज दिख रहा है। इस बार पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अधिक आवेदन किए हैं। एमजेपीआरयू ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आंकडा भी जारी किया है जिसमें पुरुषों की अपेक्षा 77 हजार से भी अधिक महिलाओं ने बीएड एंट्रेस 2022 के लिए आवेदन किया है। ज्ञात हो इस बार यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एमजेपीआरयू को दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय को 6,67,456 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 2,95,095 व महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3,72,360 है। जो पुरुषों की तुलना में 77,265 अधिक है। वहीं परीक्षा के लिए एक थर्ड जेंडर ने भी आवेदन किया है।
सभी जिलों में बनाए गए केंन्द्र
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के स्टेट को-आर्डिनेटर डॉ। पीबी ङ्क्षसह ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 25 जून से अभ्यर्थी आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसिङ्क्षलग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाना प्रस्तावित है। को-आर्डिनेटर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 20 मई तक लिए जा चुके हैं। इस बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है। विवि स्तर पर अब प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों निर्धारित किए जाएंगे।
पिछड़ी जाति के आवेदक अधिक
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आए 6,67,456 आवेदन में सबसे अधिक पिछड़ी जाति के आवेदक है। जबकि कम परीक्षा फीस होने के बाद भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति के आवेदकों की संख्या कम है। विवि रिकार्ड के मुताबिक सामान्य श्रेणी के लगभग दो लाख 11 हजार अभ्यर्थी, पिछड़ी जाति के दो लाख 90 हजार अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति के एक लाख 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है।
परीक्षा केन्द्र को लेकर चल रही तैयारी
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सभी जिलों में केन्द्र इसीलिए बनाए जा रहे हैं ताकि अभ्यार्थियों को आवेदन करने के बाद परीक्षा के लिए भटकना न पड़े। इसके लिए पहले से ही परीक्षा केन्द्र बनाने का काम और उस पर मसौदा तैयार कर लिया गया था। हालांकि अब जल्द ही परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी करने के लिए कवायद चल रही है। ताकि स्टूडेंट्स को उसका परीक्षा केन्द्र भी पता चल सके।