बरेली (ब्यूरो)। डिस्ट्रिकट में हायर एजुकेशन के सबसे बड़े सेंटर बरेली कॉलेज में एडिमिशन का क्रेज अब भी हाई है। यूजी व पीजी की स्टडी के लिए आज भी अधिकांश स्टूडेंट्स इसी ऐतिहासिक कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं। यहां यूजी की कुल 5040 सीट्स के लिए अब तक हो चुके 9755 ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन से इसकी पुष्टि होती है। युनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 अगस्त निर्धारित है। तब तक यहां रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 10 हजार पार पहुंच सकता है। अगर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नहीं बढ़ाई गई तो 6 सितंबर के बाद यहां मेरिट जारी होगी और इसके बाद से एडिमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बीए में एडमिशन के सबसे अधिक दावेदार
बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स में सबसे अधिक संख्या बीए की स्टडी करने वालों की है। यहां बीए की कुल 1840 सीट्स हैं। इन सीट्स पर एडमिशन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ट्यूजडे तक 4124 तक पहुंच गई। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट तक यह संख्या और भी अधिक हो जाएगी। इससे यहां बीए की एक सीट पर एडमिशन के लिए दो से अधिक दावेदार हो जाएंगे।

बीएससी में बायो ग्रुप का क्रेज अधिक
हाईस्कूल के बाद साइंस के अधिकांश स्टूडेंट्स इंटर में भले ही पीसीएम लेना चाहते हों, पर बरेली कॉलेज से बीएससी करने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बायो के स्टूडेंट्स अधिक हैं। यहां बीएससी मैथमेटिक्स की 880 सीट्स के लिए 807 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तो बायोलॉजी की 720 सीट्स के लिए 1641 स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन करा लिया है। यहां बीएससी में एडमिशन के लिए ट्यूजडे तक कुल 2448 स्टूडेंट्स ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

डिप्लोमा कोर्सेस भी संकट से बाहर
बरेली कॉलेज में वर्तमान में तीन सेल्फ फाइनेंस डिप्लोमा कोर्सेस संचालित हो रहे हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन की कमी से इनके संचालन में संकट के बादल मडराते रहते हैं। इस बार ऐसी स्थिति नहीं है। इन कोर्सेस के संचालन के लिए मिनिमम 10 परसेंट से अधिक एडिमिशन होने का मानक है। अब तक सभी कोर्सेस में एडिमिशन के लिए इससे अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

ईडब्ल्यूएस के लिए 10 परसेंट सीट्स एक्सट्रा
बरेली कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस के मानक को फॉलो किया जाएगा। सरकार ने सामान्य जाति के गरीब स्टूडेंट्स के लिए ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन कोटा 10 परसेंट निर्धारित किया है। इस कोटे के स्टूडेंट्स के लिए बरेली कॉलेज के हर कोर्स में 10 परसेंट सीट्स अतिरिक्त होंगी। इन सीट्स पर उन्हीं स्टूडेंट्स को एडिमिशन मिलेगा जिन्होंने इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के साथ इस कोटे के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराया होगा। प्रवेश प्रभारी प्रो। एके सिंह ने बताया कि इस कोटे के सभी सर्टिफिकेट्स की जांच कराई जाएगी। इसके बाद भी पात्र स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।

स्पोर्ट सर्टिफिकेट्स की होगी जांच
बरेली कॉलेज में हर साल कई स्टूडेंट्स स्पोट्र्स कोटे से भी एडमिशन पाते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्पोट्र्स के सर्टिफिकेट्स के साथ आवेदन करना होता है। बीते वर्षों इस कोटे से एडिमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट्स में फर्जीवाड़े की शिकायतें भी सामने आई है। इस बार बरेली कॉलेज प्रशासन इस कोटे के एडमिशन में पूरी तरह पारदर्शिता बरत रहा है। इस संबंध में प्रवेश प्रभारी प्रो। एके सिंह ने बताया कि स्पोट्र्स कोटे से एडिमिशन पाने के लिए जितने भी स्टूडेंट्स ने आवेदन किया होगा, उनके खेल प्रमाणपत्रों की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण को ईमेल किया जा चुका है।


यह हैं बीसीबी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की स्थिति

कोर्स - सीट्स - टोटल रजिस्ट्रेशन
बीए - 1840 - 4124
बीकॉम ऑनर्स-160 - 276
बीकॉम - 1040- 1148
बीएससी (बायो) -720 - 1641
बीएससी (मैथ) -880 - 807
बीबीए- 240 -503
बीसीए -160- 325
फैशन डिजाइनिंग -60- 25
इंटीरियर डिजाइनिंग - 60-13
फोटोग्राफी -60- 20

वर्जन
बरेली कॉलेज में इस बार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की स्थिति उत्सावर्धक है। अभी तक अधिकांश कोर्सेस में उपलब्ध सीट्स से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं। डिप्लोमा कोर्सेस में भी रजिस्ट्रेशन की स्थिति अन्य सालों से बेहतर है। अगर विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नहीं बढ़ाई गई तो, निर्धारित तिथि से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरी तरह ट्रांसपेरेंट और इरर फ्री कराने की कोशिश की जा रही है।
प्रोफेसर एके सिंह, प्रवेश प्रभारी