बरेली(ब्यूरो)।. शहर में बरेली-बदायंू रोड का कार्य भले ही बीडीए ने शुरू कर दिया हो। लेकिन पब्लिक को अस्थाई तौर पर राहत देने का कार्य भी बीडीए को करने की जरूरत हैैं। बदायंू रोड पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई हैैं। करगैना पुलिस चौकी के सामने की रोड तालाब में तब्दील हो गई हैैं। इसके साथ ही लोगों की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैैं। इसी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की हैैं।

नाले हो रहे ओवरफ्लो
बदायंू रोड पर नाले का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा हैैं। साथ ही अब 20 करोड़ की लागत से बीडीए बदायंू रोड को सिक्स लेन करने का कार्य भी शुरू कर दिया हैैं। इस वजह से बदायंू रोड पर ट्रैफिक की हालत और खराब हो गई हैैं। पहले नाले का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर भर जाता था। लेकिन नाले के साथ ही रोड के कार्य से नाले की पानी ओवरफ्लो होकर बीडीए द्वारा रोड चौड़ीकरण करने के लिए खोदे हुए गड्ढे में भर रहा हैें। जिससे राहगीरों की परेशानी डबल हो गईं हैैं।

सेफ्टी का नहीं ख्याल
बदायंू रोड पर बीडीए द्वारा रोड को सिक्स लेन करने का कार्य शुरू कर दिया गया हैैं। लेकिन इसमें सेफ्टी को दरकिनार किया जा रहा हैैं। बदायंू रोड पर सिक्स लेन करने के लिए खोदे गए गड्ढों के आसपास किसी भी प्रकार की बेरिकेडिंग नहीं की गई हैैं। इस वजह से कई बार वाहन सवार व अन्य राहगीर बीडीए द्वारा खोदे गए गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैैं।

खस्ताहाल हैैं सडक़
बदायंू रोड हाइवे पर की हालत लंबे समय से खस्ताहाल हो गई हैैं, इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। उसके बाद बीडीए द्वारा कुछ समय पहले मोटी बजरी बिछा दी गई थी। जिस वजह से गड्ढे तो बंद हो गए लेकिन राहगीरों की वाहन फिसलते रहे और लोग चोटिल हो रहे हैैं। साथ ही फिर से अब हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैैं। जिनमें नाले का पानी ओवरफ्लो होकर भर जाता हैैं और पब्लिक उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैैंं।

उठ रहे धूल के गुबार
बदायूं रोड पर अव्यवस्था की दोहरी मार पड़ रही हैैं। एक तरफ बीडीए द्वारा खोदे गए गड्ढे तो दूसरे तरफ नाले से ओवरफ्लो हुआ पानी। हाइवे पर दिन-रात धूल के गुबार उठ रहे हैैं। इसको लेकर बीडीए की तरफ से रोड पर कोई छिडक़ाव नहीं किया जा रहा हैैं। रोड से पब्लिक का निकलना दूभर हो गया हैैं।

डबल हो गया लोड
लाल फाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य किया जा रहा हैैं। जिसकी वजह से रूट डायवर्जन किया गया हैै। इस कारण बदायूं रोड पर ट्रैफिक लोड डबल हो गया हैैं। साथ ही इस रोड पर चौरासी घंटा मंदिर से करगैना पुलिस चौकी तक निकलना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती हैैं। धूल के गुबार व रोड के गड्ढों की वजह से इस रास्ते पर हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता हैैं।

अस्थाई व्यवस्था की जाए
पब्लिक का कहना हैैं कि रोड के निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्य में सेफ्टी का ध्यान रखा जाए, साथ ही रोड पर लोगों को धूल व गड्ढों रहित अस्थाई व्यवस्था की जाए।

वर्जन
बदायंू रोड का हाल लंबे समय से बहुत बुरा हैैं। इसको लेकर जिम्मेदारों को कार्रवाई करने की जरूरत हैैं। जिससे लोग सुरक्षित सफ कर सकें।

इस रोड पर इतनी धूल उड़ती हैैं। इस पर जिम्मेदारों को पानी का छिडक़ाव कराना चाहिए। साथ ही निर्माण कार्य के पास सेफ्टी भी ध्यान में रखना होगा।

]-बदायूं रोड हाइवे पर नाला ओवरफ्लो होने की जानकारी मिली है। इसको टीम को मौके पर भेजा है। जल्द ही वहां पर जो कमी है उसका ठीक करा दिया जाएगा। ताकि लोगों को प्रॉब्लम फेस न करना पड़े।
आशु मित्तल, अधिशासी अभियंता बीडीए