बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से वेस्ट को बेस्ट बनाने की ओर कदम बढ़ाया गया है। डेलापीर सब्जी मंडी के पास ऑटोमेटिक ऑर्गेनिक कंपोस्टिंग मशीन लगाई गई है। जिसके माध्यम से नगर के कूड़े को खाद में परिवर्तित किया जाएगा। इससे प्रतिदिन फलों व सब्जी के वेस्ट से यह खाद बनाई जाएगी, जो सिटी में स्थित पार्कों में हरियाली को निखारने का काम करेगी। इसके साथ ही शेष खाद कोच्इच्छुक किसानों को बेच दिया जाएगा।
इसकोच्इच्छुक किसानों को बेचने के साथ ही निगम के उद्यानों में इसका इस्तेमाल हो सकेगा।
दो टन की है क्षमता
इस ऑर्गेनिक कंपोस्ट मशीन की क्षमता दो टन प्रतिदिन खाद बनाने की है। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा, साथ ही कूड़े का निस्तारण भी हो जाएगा। इसके अलावा कूड़े का निस्तारण कर उसका सदुपयोग भी हो सकेगा। यह खाद किसानों को मात्र चार रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध हो सकेगी।
कलेक्ट किया जाएगा वेस्ट
निगम द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से निकटतम सब्जी मंडी से निकलने वाले फलों एवं सब्जियों के कूड़े को नियमित रूप से उठाया जाएगा। इसके लिए संस्था के प्रतिनिधि द्वारा मंडी समिति के सचिव से वार्ता भी की गई है, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है। इस प्लांट को चलाए जाने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट अशीष चौहान ने बताया कि विकेंद्रीकृत प्रणाली पर आधारित इस प्लांट का एक मॉडल ऑर्गेनिक वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।