बरेली(ब्यूरो)। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड वीरांगना रानी अवंतीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में एडमीशन प्रॉसेस स्टार्ट होते ही वहां गल्र्स की लाइन लग गई है। 1996 में शुरू हुआ महाविद्यालय आज भी लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर है। उनके हिसाब से यहां का माहौल काफी सेफ एंड सिक्योर्ड है। यह ही वजह है कि स्टूडेंट्स में यहां पढ़ाई के लिए काफी क्रेज है। यहां एडमीशन लेने के लिए बरेली के आसपास से भी गल्र्स आती हैं।

जारी होगी लिस्ट
इस कॉलेज में गल्र्स के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। तमाम सब्जेक्ट और वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई की हर सुविधा यहां दी जाती है। इसके साथ-साथ खेल-कूद की भी पूरी सुविधाएं मौजूद हैं। कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई तक होने हैं। एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज के एडमीशन डिपार्टमेंट में जाना होगा। कॉलेजमें स्टूडेंट्स के लिए एनसीसी, एनएसएस और रोवर रेंजर जैसी हर सुविधा मौजूद है। एडमिशन प्रॉसिस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ये कोर्सेज हैं यहां पर
महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी में एडमीशन जारी हैं। यहां बीए में 720 सीट्स मौजूद हैं। बीए में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, पॉलिटिकल साइंस, सोशलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, ज्योग्राफी, म्यूजिक, होम साइंस, ड्राइंग, फिलॉसफी, जियोग्राफी। बीएससी में मैथ्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी सब्जेक्ट मौजूद हैं। इसमें जेडबीसी में 80 व पीसीएम में 80 सीट्स हैं। वहीं बीकॉम में 160 सीट्स मौजूद हैं। इसके साथ ही पीजी के स्टूडेंट्स के लिए पॉलिटिकल साइंस, सोशलॉजी, म्यूजिक, होम साइंस सब्जेक्ट मौजूद हैं। हर सब्जेक्ट में 60-60 सीट्स हैं और पीजी विद बॉटनी में 30 सीट्स मौजूद हैं। महाविद्यालय में एनएसएस, रेजंर्स, कम्प्यूटर लैब, ऑटोमेटिक लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेज, खेल-कूद एवं सांस्कृतिक क्लब आदि मौजूद हैं। वहीं एनसीसी भी यहां के लिए प्रस्तावित है।

शहर के बीच में खूबसूरत कैंपस
अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में नैक बी प्लस ग्रेड कॉलेज है। शहर के बीच में होने की वजह से लोगों को यहां पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती है। स्टूडेंट्स को प्रॉपर कन्वेनिएंस मिलता है। इसके साथ ही कॉलेज में प्रवेश के बाद स्टूडेंट्स की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होती है।

कैंटीन की नहीं सुविधा
सारी सुविधाओं के बीच यदि कोई कमी फिलहाल यहां महसूस होती है तो वह है कैंटीन की कमी। स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज कैंपस में खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज मैनेजमेंट को इस विषय में सोचना चाहिए।

मैं हमेशा से ही गल्र्स कॉलेज में पढऩा चाहती थी। इसलिए यहां आई हूं। यहां आ कर मुझे लगा कि मैं बिल्कूल सही जगह आ गई हूं। यह कॉलेज मुझे बहुत अच्छा लगता है।
-अर्चना कुमारी

यह बहुत अच्छा कॉलेज है। मैं यहां से बीए कर रही हूं। यहां के टीचर्स बहुत हेल्पफुल हैं। उन्होंने हर कदम पर मेरी बहुत हेल्प की है। स्टूडेंट्स को यहां पर कोई परेशानी नहीं होती।
-मोहिनी

हर सुविधा है मौजूद
हमारे कॉलेज में छात्राओं को हर सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें बहतर भविष्य मिल सके। इसके अलावा पढ़ाई का उचित माहौल भी उन्हें दिया जाता है। मॉडर्न फैसिलिटी के साथ हर सुविधा यहां मौजूद है। स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर समय टीचर्स मौजूद रहते हैं। स्टूडेंट्स एडमिशन रिलेटेड किसी भी परेशानी के लिए डायरेक्ट कॉलेज आकर हम से संपर्क कर सकते हैं।
डॉ। संध्या सक्सेना, एडमिशन कोऑर्डिनेटर